अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समूह क्रेडिट लिंकेज के अंतर्गत जिले के 134 समूहों को 151 लाख रुपए का ऋण वितरित
शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता कि रिपोर्ट
शहडोल 9 मार्च 2022- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं राज्यसभा सांसद श्री जे.पी. नड्डा के मुख्य आतिथ्य में देवास जिले के स्व सहायता समूह को 300 करोड रुपए राशि का वितरण पोषण आहार संयंत्र का हस्तांतरण एवं स्व-सहायता समूह के सदस्यों की "सफलता की कहानी" पुस्तिका का विमोचन किया। कार्यक्रम के माध्यम से स्व-सहायता समूह के सदस्यों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आजीविका मिशन की बहनों ने चमत्कार किया है। मध्यप्रदेश में हमने तय किया है कि मध्यप्रदेश में पढ़ने वाले बच्चों के लिए यूनिफॉर्म आजीविका मिशन की बहने सिलेंगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान बनाने में सेंटरिंग से लेकर राशन की दुकान चलाने तक का कार्य स्व-सहायता समूह की बहने कर रही हैं, यह मध्य प्रदेश के लिए बड़ा गौरव का विषय है।
उक्त कार्यक्रम को कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष से वर्चुअल माध्यम से कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, क्षेत्रीय प्रबंधक मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक श्री बृजेंद्र सिंह ठाकुर, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम श्री विष्णु कांत विश्वकर्मा, शाखा प्रबंधक मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक छतवई सुश्री स्नेहा राय एवं समाजसेवी श्री कमल प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा स्व सहायता समूह की महिलाओं ने देखा एवं सुना।
कार्यक्रम में कलेक्टर, नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा 2 स्व-सहायता समूह सरस्वती स्व-सहायता समूह एवं हिमालय स्व-सहायता समूह की महिलाओं को प्रतीक स्वरूप 1-1 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। इसी प्रकार कुल 134 समूहों को 151 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया।