*कडी सुरक्षा के बीच कल होगी मतगणना, मुंडेरा मंडी में जुटे अफसर*
प्रयागराज। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन ईवीएम की सुरक्षा-व्यवस्था में लापरवाही को लेकर एक ओर जहां विपक्ष सवाल उठा रहा है तो दूसरी ओर पुलिस-प्रशासन शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने की तैयारियों में जुटा है। खास रणनीति के तहत सभी जिलों में सुरक्षा बंदोबस्त किये जा रहे हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में भी पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा।
विधानसभा चुनाव की मतगणना गुरुवार को सुबह आठ बजे से मुंडेरा मंडी परिसर में होगी। मतगणना के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री और उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष देव पांडेय ने मंडी परिषद का निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रवेश और निकास के रास्तों को देखा।
मतगणना के दिन मंडी परिषद के गेट संख्या दो से प्रत्याशी और अभिकर्ता प्रवेश पा सकेंगे। जबकि मतगणना में लगे सभी अधिकारी और कर्मचारी गेट नंबर एक से अंदर जाएंगे। मतगणना के बाद मंडी परिषद से विजय जुलूस निकालने पर रोक है।
विलास गुप्ता
(आधुनिक समाचार)