Right Banner

संगम नगरी प्रयागराज में मतदान के दिन हुए बम कांड का पुलिस ने खुलासा कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दी है बम कांड का यह पूरा मामला करेली थाना क्षेत्र के 60 फीट रोड गौस नगर करैली का है जहां
27 फरवरी मतदान के दिन अज्ञात बदमाशों ने माहौल खराब करने के लिए दो बम फेंके जिसमें से पहला बम कब्रिस्तान में फेंके और दूसरा बम मतदान केंद्र से कुछ ही दूरी पर 60 फीट रोड पर फेकी जिसमें एक साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया था करेली के 60 फिट रोड पर बम  ब्लास्ट करने वाले करेली के ही रहने वाले हसन,मोइनुद्दीन, आशिफ मतदान केंद्र के बाहर 60 फिट रोड पर और कब्रिस्तान से बम फेंका था, जिससे बम लगने से कोरांव के रहने वाले अर्जुन की मौत हो गई थी और मेरा भाई घायल हो गया था, पुलिस ने प्रथम दृष्टया घायल को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया की साइकिल सवार झूले में बम लेकर जा रहे थे लेकिन पुलिस और एसओजी ने जब बारीकी से जाच की तो सीसीटीवी में अर्जुन की साईकल पर कोई झोला नही था, पुलिस ने जाच को आगे बढ़ाते हुए दर्जनों नम्बर को सर्विलांस में लगाया ,जिससे पता चला कि इस ब्लास्ट में कुल 9 लोग शामिल है जिसमें से इशारे पर काम करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और 6 अभियुक्त फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश पर है प्रयागराज पुलिस का दावा है की 10 मार्च की शाम तक फरार चल रहा है अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी हो जाएगी प्रयागराज पुलिस के अनुसार पहले मोइन उद्दीन ने पहला बम फेका था लेकिन बम पेड़ से टकरा गया और फटा नही तब हसन ने दूसरा बम फेंका जिससे सड़क पर जा रहे साइकिल के हैंडल पर लगा और अर्जुन मौत हो गई थी पुलिस को कब्रिस्तान से एक ज़िंदा बम भी मिला था, हालंकि चुनाव के मतदान केंद्र के कुछ दूरी पर बम फेंकने या फिर अर्जुन को मारने का कारण क्या था ये साफ नही है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था को खराब करने और मतदान का माहौल बिगाड़ने की नियत से पंप लिखा गया था इस बम कान के पीछे राजनीतिक हाथ भी हो सकता है जिसकी खुलासा मास्टरमाइंड के गिरफ्तार होने के बाद हो सकता है  लेकिन यह साफ है कि भीड़ भाड़ वाली जगह पर बम फेंकने का मकसद मतदान के दिन माहौल खराब करना था पुलिस ने इस बात की आशंका जाहिर किया की इस पूरे बम कांड के पीछे राजनीतिक दल और नेता का हाथ हो सकता है जिसके इशारे पर या बम थोड़ा गया है
विलास गुप्ता
(आधुनिक समाचार)