Right Banner

मेहनत लाई रंग,दो सगे भाई हुए टी.जी.टी.
-----------------------------------
  (आधुनिक समाचार)
    डॉ०रणजीत सिंह
    ---------------------
 प्रतापगढ़। मेहनत कभी भी व्यर्थ नहीं जाती है।निश्चय ही इसका दाम एक न एक दिन मिलता है।यह देखने को मिला दो होनहार भाइयों के मेहनत फल से।
 अपनी मेहनत से दोनों भाइयों ने टीजीटी परीक्षा उत्तीर्ण कर इंटर कॉलेज का शिक्षक बनने का सौभाग्य प्राप्त किया।विकास खंड लक्ष्मणपुर के हन्डौर गांँव के अरुण कुमार रजक पुत्र दयाराम रजक हिंदी में परास्नातक करने के बाद बी.एड.की परीक्षा उत्तीर्ण किया।इस बीच कहीं नौकरी न मिलने पर सिलाई का कार्य करके अपनी अपनी और अपने परिवार की आजीविका चलाते रहे लेकिन हिम्मत ना हार कर प्रतियोगी परीक्षाओं में निरंतर अपनी भागीदारी निभाते रहे।आखिरकार प्रतिभा का प्रकृति ने भी सम्मान किया और उत्तर प्रदेश की टीजीटी परीक्षा उत्तीर्ण कर इंटर कॉलेज में एलटी ग्रेड में शिक्षक बनने का सौभाग्य अरुण कुमार को हासिल हुआ है।
 वहीं उनके छोटे भाई सुनील कुमार रजक भी काफी समय तक एम.ए. राजनीति शास्त्र में करने के बाद बी०एड० की परीक्षा उत्तीर्ण किये और प्रतियोगी परीक्षाओं में मेहनत करते हुए प्राथमिक विद्यालय में प्राथमिक शिक्षक के पद पर अभी हाल में ही चुने गये।उनकी नियुक्ति अमेठी अमेठी में हुई थी लेकिन उनकी प्रतिभा टीजीटी परीक्षा में भी निखर कर सामने आई और उन्हें भी पीजीटी शिक्षक बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। चयन के पहले सुनील कुमार ने ट्यूशन पढ़ाकर अपनी अपनी आजीविका को सफल बनाया साथ ही अपने ज्ञानार्जन को भी आगे बढ़ाया।डाॅ०रणजीत सिंह ने अपने दोनों शिष्यों की सफलता को अन्य हेतु प्रेरणाप्रद बताया है।उनकी इस कामयाबी पर ग्राम प्रधान नितेश सिंह बीरू, अभय प्रताप सिंह मुन्ना,अरविंद दुबे, मोहम्मद कमाल, इफ्तिखार अहमद छोटे,प्रहलाद मोदनवाल, राममूर्ति रजक, सुरेंद्र कुमार मौर्य,छितानू  वर्मा,सेविंद रजक आदि ने दोनों भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।