IPL 2022: एम एस धौनी की टीम के साथ खास वजह से जुड़ा यह युवा तेज गेंदबाज, लेकिन नहीं खेलेगा मैच
IPL 2022: एम एस धौनी की टीम के साथ खास वजह से जुड़ा यह युवा तेज गेंदबाज, लेकिन नहीं खेलेगा मैच
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। IPL 2022: आइपीएल 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और आयरलैंड के युवा तेज गेंदबाज जोश लिटिल इस सीजन के लिए इस टीम के साथ जुड़ गए हैं। सीएसके ने जोश को इस सीजन के लिए नेट गेंदबाज के रूप में चुना है। क्रिकेट आयरलैंड ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर इसकी घोषणा की और कहा कि उम्मीद है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के लिए यह एक शानदार अनुभव होगा। आपको बता दें कि आइपीएल 2022 में सीएसके की टीम अपने अभियान का आगाज 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करेगी।
22 साल के जोश लिटिल ने सितंबर 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था तब से वो अपने देश की टी20 टीम का अहम हिस्सा हैं। जोश लिटिल में अच्छी गति के साथ गेंद को जल्दी स्विंग कराने की क्षमता है। डेथ ओवर्स में भी वो रन रोकने की क्षमता रखते हैं और ऐसा वो इंटरनेशनल क्रिकेट में कर चुके हैं। एम एस धौनी की कप्तानी वाली सीएसके टीम में कई शानदार बल्लेबाज हैं और आइपीएल के दौरान उन्हें नेट पर गेंदबाजी करके इस आयरिश गेंदबाज को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
जोश लिटिल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 31 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 34 विकेट लिए हैं और उनका इकोनामी रेट 7.49 का रहा है। सीएसके के साथ जुड़ने के बाद उन्हें और अनुभव मिलेगा और इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में वो अपनी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।