जैस्मिन भसीन लंदन की सड़कों पर हुई ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ रोमांटिक, भावुक हुए फैंस
नई दिल्ली, जेएनएन। जैस्मिन भसीन और उनके ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से एक हैं। इन दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। दोनों ने रिएलिटी शो बिग बॉस 14 में एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार किया था। सोशल मीडिया पर भी ये दोनों एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करने से बिलकुल भी नहीं कतराते। कुछ दिनों पहले दोनों अली का जन्मदिन मनाने के लिए लंदन गए थे, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वह अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। जैस्मिन भसीन ने हाल ही में लन्दन की सड़कों पर अली गोनी के साथ डांस करते हुए एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर फैंस भावुक हो गए।
जैस्मिन भसीन द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में वह और अली एक शॉपिंग मॉल के पास हैं और लन्दन की सड़कों पर रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में जैस्मिन भसीन और अली ने 'सजाऊंगा लुटकर' भी गाने पर एक रील बनाई। इस रील में अली और जैस्मिन रास्ता क्रॉस करते हुए कभी एक-दूसरे का हाथ थामते हुए दिखाई दे रहे हैं, तो कभी एक-दूसरे की बांहो में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को जैस्मिन भसीन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बीइंग फिल्मी'। फैंस को दोनों का यह रोमांटिक वीडियो पसंद तो आ रहा है, लेकिन इसी के साथ वह भावुक भी हो गए हैं।
कई समय के बाद सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फिर से साथ देखकर उनके फैंस काफी भावुक हो गए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मेरी जैस(जैस्मिन भसीन) खुश है बस यही मायने रखता है। शब्दों में क्या बयां करूं मैं आपकी तारीफ में शब्द कम पड़ जाने हैं, लेकिन तारीफ खत्म नहीं होगी'। दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'चार महीने के बाद फाइनली जैसली ने कुछ साथ में पोस्ट किया है। अगर अली नहीं होता तो जैसली का क्या होता'। अन्य फैन ने लिखा, 'क्या मैं कोई सपना तो नहीं देख रही'। फैंस लगातार दोनों पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। उनकी इस पोस्ट को अब तक 2 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
अली गोनी और जैस्मिन भसीन की पहली मुलाकात रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के दौरान हुई थी। जिसके बाद इन दोनों ने कलर्स के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' में हिस्सा लिया और दोनों के दिल की बात धीरे-धीरे उनके जुबान पर आ गई। हाल ही में दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ा था। जिसे सुनने के बाद फैंस काफी उदास हो गए थे। लेकिन अपनी पोस्ट के जरिए अली और जैस्मिन ने ये क्लियर कर दिया था कि उनके बीच सब कुछ ठीक है।