Right Banner

तिराहे पर इंग्लिश कोचिंग की होर्डिंग का कब्जा मामला बाबा अलाउद्दीन तिराहे का है जहां पर विश्व प्रसिद्ध सितार वादक अलाउद्दीन की प्रतिमा का किया जा रहा है अपमान

दिनेश यादव मैहर की रिपोर्ट

मैहर अलाउद्दीन तिराहे मैं कुछ पढ़े लिखे लोगों का ज्ञान सामने आया है छायाचित्र में दिख रही फोटो के नीचे छोटी सी एक होल्डिंग लगी है जोकि इंग्लिश कोचिंग से संबंधित है संस्था का नाम मां शक्ति इंग्लिश कोचिंग क्लासेस है जो अशोक कॉलोनी सरलानगर रोड मैहर के आस पास चलती है लेकिन होडिंग लगाने वाले शिक्षा का ज्ञान तो बांट रहे हैं लेकिन अपनी कम बुद्धि का परिचय भी दे रहे हैं एक महान पुरुष की प्रतिमा के नीचे अपनी होर्डिंग लगाकर पहले अपने संस्थान का नाम उसके बाद बाबा अलाउद्दीन का अपमान कर रहे हैं देखा जाए तो होडिंग लगाने के लिए शहर में जगह चिन्हित की गई है और जिनके लिए शासन से बकायदा परमिशन ली जाती है लेकिन मैंहर शहर में विचित्र तरीके के शासन से जुड़े अधिकारी हैं जिनकी नजरों में इस तरीके का मामला नहीं दिखता जो कि अपनी जेब मोटी रकम से भरते हैं और कहीं भी कुछ भी लगाने की आजादी लोगों को दे देते हैं शासन को चाहिए कि चिन्हित करते हुए ऐसे अवैध होर्डिंग कर्ताओं के ऊपर कार्रवाई करे जिससे ऐसे लोगों पर लगाम लग सके