यूक्रेन में रूस के खिलाफ लड़ रहा तमिलनाडु का युवक, दो बार भारतीय सेना में शामिल होने की कोशिश की, लेकिन नहीं हो सका सफल
चेन्नई, आइएएनएस। तमिलनाडु का एक युवक यूक्रेन की सेना में शामिल होकर रूस के खिलाफ लड़ रहा है। इस युवक ने दो बार भारतीय सेना में शामिल होने की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हो सका। केंद्र सरकार को खुफिया रिपोर्टों से पता चला कि कोयंबटूर का 21 वर्षीय तमिल युवक सनीकेश रविचंद्रन खारकीव नेशनल यूनिवर्सिटी में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग का छात्र है।
तमिलनाडु पुलिस के सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय खुफिया ब्यूरो के अधिकारी कुछ दिन पहले सनीकेश के घर पहुंचे और उसके बारे में जानकारी जुटाई कि वह यूक्रेनी सेना में क्यों शामिल हुआ। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उसके माता-पिता ने बताया कि उसे सैन्य और सशस्त्र प्रशिक्षण का शौक है। वह यूक्रेन के खारकीव नेशनल यूनिवर्सिटी में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग का छात्र है।
जब खुफिया विभाग के अधिकारी उसके घर पहुंचे, इसके बाद ही उसके परिवार को पता चला कि सनीकेश यूक्रेन की सेना में शामिल हो चुका है। उसके पिता ने कहा, 'मैं बहुत परेशान हूं। मैंने भारत सरकार से मेरे बेटे को भारत वापस लाने का अनुरोध किया है। उसने कुछ दिन पहले घर से संपर्क किया था और कहा था कि वह सुरक्षित है और वह हमारी बात नहीं सुन रहा है।
इस बीच, यूक्रेन में मानवीय संकट गहरा गया है। रूसी सेना ने यूक्रेन पर अपनी गोलाबारी तेज कर दी है। यूक्रेन के कई शहरों में भोजन, पानी और दवा की कमी हो गई है।
वहीं, दोनों पक्षों के बीच तीसरे दौर की वार्ता एक शीर्ष यूक्रेनी अधिकारी के साथ समाप्त हुई है। इसमे कहा गया कि सुरक्षित गलियारों की स्थापना की दिशा में मामूली प्रगति हुई है जो नागरिकों को लड़ाई से बचने की अनुमति देगी। रूस के मुख्य वार्ताकार ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उन गलियारों का संचालन जल्द ही शूरू हो जाएगा।