Right Banner

Coronavirus Updates: एक दिन में बढ़े 600 नए मामले, 24 घंटे में सामने आए 4575 केस, 145 लोगों की मौत
नई दिल्ली, जेएनएन। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एक हफ्ते बाद कोरोना के मामलों में इजाफा देखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,575 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले, मंगलवार को देश में कोरोना के 3,993 मामले सामने आए थे।

बीते 24 घंटे में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। कोरोना से आज 145 लोगों की जान गई है जबकि मंगलवार को कोरोना के 108 मरीजों की मौत हुई थी। देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर अब 5,15,355 हो गई है।

लगातार दूसरे दिन कोरोना के एक्टिव केस 50 हजार से नीचे ही हैं। देश में अभी कोरोना के 46,962 मरीज एक्टिव है। कोरोना से अब तक कुल 4,24,13,566 लोग ठीक हो चुके हैं।