Right Banner

दो साल बाद 27 मार्च से फिर शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों का कड़ाई से होगा पालन
नई दिल्ली, प्रेट्र। दो साल बाद 27 मार्च, 2022 से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं फिर शुरू होंगी। कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। कोरोना महामारी के दौरान संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने 23 मार्च, 2020 को भारत में निर्धारित अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं को निलंबित करने का फैसला लिया था। हालांकि जुलाई 2020 से एयर बबल व्यवस्था के तहत भारत और 37 देशों के बीच विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही हैं।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा, हितधारकों के साथ विचार-विमर्श और कोरोना के मामलों में तीव्र गिरावट को ध्यान में रखते हुए हमने 27 मार्च, 2022 से अंतरराष्ट्रीय यात्राएं फिर से शुरू करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इसके बाद एयर बबल व्यवस्था खत्म हो जाएगी। सिंधिया ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि इस कदम के साथ यह क्षेत्र नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। '

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दुनिया भर में कोरोना से बचाव के लिए तीव्र और प्रभावी टीकाकरण और हितधारकों के परामर्श से भारत सरकार ने 27 मार्च, 2022 से भारत के लिए अनुसूचित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान कोरोना से बचाव के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

भारत से अनुसूचित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं का निलंबन 26 मार्च, 2022 को केवल 23:59 बजे (भारतीय मानक समय) समाप्त हो जाएगा। इससे पहले विमानन नियामक डीजीसीए ने 28 फरवरी को देश में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का निलंबन अगले आदेश तक बढ़ा दिया था।