अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सखी वन स्टॉप सेंटर परिसर में अनंता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सखी वन स्टॉप सेंटर परिसर में अनंता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
महिलाओं के लिए निशुल्क एक दिवसीय हेल्थ चेक अप कैंप का किया गया आयोजन।
(देव मणि शुक्ल ब्यूरो प्रभारी )
नोएडा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज नोएडा सेक्टर-62 स्थित सखी वन स्टॉप सेन्टर परिसर में "अनंता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वैच्छिक संगठन एम्पावर इंडिया फॉर वर्क एवं मैक्स अस्पताल नोएडा के सहयोग से महिलाओं के लिए निःशुल्क एक दिवसीय हेल्थ चेक-अप कैंप का आयोजन कराया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी द्वारा नारी को शक्ति के सम्मान में विभिन्न क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं के संबोधित करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं का उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही महिलाओं को स्वावलंबी बनने के उद्देश्य से प्रेरित भी किया गया। कार्यक्रम में स्वैच्छिक संगठन भारत उत्कृष्ट ट्रस्ट से शारदा चतुर्वेदी, एम्पावर इंडिया फॉर वर्क की संस्थापक किर्ती माथुर उपस्थित रहीं। मैक्स अस्पताल से डॉ हिमांशी नेगी, स्त्री रोग विशेषज्ञ ने महिलाओं के स्वास्थ पर चर्चा की। साथ ही डॉ वैशाली, नेत्र विशेषज्ञ द्वारा आंखों की देखभाल के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिये। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को सैनीटेरी पैड भी वितरित किये गये। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अधिवक्ता दीपा जैन द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में महिलाओं को विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई। यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी के द्वारा उपलब्ध कराई गई।उक्त जानकारी राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी ने दी ।