Right Banner

कौशल विकास मिशन के छात्राओ ने  धूमधाम से मनाया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस

मातृशक्ति की वजह से सम्पूर्ण विश्व में है विकास की लहर - देवा श्रीवास्तव

मातृशक्ति के बिना दुनिया अधूरी - देवा श्रीवास्तव

अंधेरे में रोशनी देने का कार्य करती है आधी आबादी - देवा श्रीवास्तव

नैनी, प्रयागराज। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वृन्दावन शिक्षा एवं सेवा संस्थान व देवा एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में बागबना में स्थित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रांगण में महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें छात्राओ के साथ ही साथ ट्रेनर व समस्त स्टाप ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती वन्दना के बाद हुई, जिसमें छात्राओं ने पुरे प्रांगण में फूल और अबीर से रंगोली बनाई, वही स्वागत गीत गाकर  कार्यक्रम के अतिथि श्री कृष्णा बाबा इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुनील प्रताप सिंह व केंद्र संचालक देवा श्रीवास्तव का स्वागत किया। वही कार्यक्रम का संचालन स्नेहा पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूनम द्विवेदी, पूजा द्विवेदी, गीता, संगीता तिवारी, अलकमा बनो सहित समस्त स्टाप उपस्थित रहा।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन बाग़बना केंद्र के केंद्र  संचालक देवा श्रीवास्तव ने कहा कि विश्व में लगातार महिलाओ का सम्मान बढ़ता जा रहा है, हर एक क्षेत्र में महिलाएं बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है, आज मातृशक्ति अपनी शक्तियों को पहचानने लगी है। मातृशक्ति के बिना पूरी दुनिया अधूरी है, मातृशक्ति की वजह से सम्पूर्ण विश्व में विकास की लहर है। इस समय अंधेरे में रोशनी देने का कार्य कर रही है आधी आबादी।

कार्यक्रम के दौरान रंगोली बनाने एवं अपने वक्तव्य से लोगो को जागरूक करने वाली छात्रा भानुमति, सोनम, करीना, कविता, रुचि, संध्या वर्मा, संजना पटेल, रीना, पिंकी, शालिनी, पूजा, कुमकुम, रीता, वर्षा, वन्दना, शिखा सहित तमाम लोगी को संस्थान द्वारा पुरस्कृत किया गया।