Right Banner

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को नौ विकेट से दी शिकस्त
डुनेडिन, प्रेट्र। मेजबान न्यूजीलैंड ने वर्षा से प्रभावित आइसीसी महिला वनडे विश्व कप के ग्रुप मुकाबले में बांग्लादेश को नौ विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की। बारिश के कारण मैच काफी विलंब से शुरू हुआ जिसके कारण इसे २७ ओवर का कर दिया गया। बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज फरगाना हक (५२) और शमीमा सुल्ताना (३३) के साथ उनकी पहले विकेट की ५९ रन की साझेदारी के बावजूद आठ विकेट पर १४० रन ही बना सकी।

न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में सूजी बेट्स (नाबाद ७९) और एमेलिया केर (नाबाद ४७) के साथ उनकी १०८ रन की अटूट साझेदारी की बदौलत ४२ गेंद शेष रहते एक विकेट पर १४४ रन बनाकर जीत दर्ज की। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शिकस्त झेलने वाले न्यूजीलैंड को इस जीत से दो अंक मिले और टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई। बांग्लादेश की टीम अपने दोनों मैच हार चुकी है और सातवें स्थान पर चल रही है।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही जब कप्तान सोफी डिवाइन १४ रन बनाने के बाद सातवें ओवर में स्पिनर सलमा खातून की गेंद पर बोल्ड हो गईं। बांग्लादेश की गेंदबाज हालांकि इसके बाद कोई और विकेट हासिल नहीं कर सकीं। बेट्स ने अपनी पारी में सिर्फ ६८ गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके लगाए जबकि एमेलिया ने ३७ गेंद की अपनी पारी में पांच चौके जड़े। बेट्स अपने २८वें वनडे अर्धशतक के दौरान महिला विश्व कप में १००० या इससे अधिक रन बनाने वाली सिर्फ छठी बल्लेबाज बनीं।

इससे पहले बारिश के कारण मैच चार घंटे के विलंब से शुरू हुआ। न्यूजीलैंड ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद फरगाना और शमीमा ने बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत दिलाई। बांग्लादेश ने पावरप्ले के पांच ओवर में बिना विकेट खोए ४१ रन बनाकर मजबूत मंच तैयार किया।

स्पिन आलराउंडर फ्रांसिस मैकाय (२४ रन पर एक विकेट) ने शमीमा को पवेलियन भेजकर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। मैकाय ने २४वें ओवर में फरगाना को रन आउट भी किया। ऐमी सेटरथवेट ने पांच ओवर में २५ रन पर तीन विकेट चटकाकर बांग्लादेश के मध्यक्रम को ध्वस्त किया। सलामी बल्लेबाजों के अलावा कप्तान निगार सुल्ताना (११) और सोभना मोस्तारी (१३) ही दोहरे अंक में पहुंच सकी।

बांग्लादेश की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद दबाव में आ गई। टीम का स्कोर १५ ओवर के बाद तीन विकेट पर ८१ रन था। आक्रामक बल्लेबाज रितु मोनी (०४) को ने डिवाइन को कैच थमाया। वह वनडे क्रिकेट में सेटरथवेट का ५०वां शिकार बनीं। इसके साथ ही सेटरथवेट वनडे मुकाबलों में ३००० रन और ५० विकेट चटकाने वालों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गईं।