*सीएफ़ओ ने पटाखों की दुकानों का निरीक्षण किया*
प्रयागराज: चीफ़ फ़ायर आफिसर (सीएफ़ओ) आरके पांडेय ने रविवार कई जगह पटाखों की दुकानों का निरीक्षण किया।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि विदेशी पटाखाें की बिक्री और भंडारण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही उनको जेल भी भेजा जाएगा।
आवश्यक जानकारी व निर्देश
-50 दुकानें एक स्थल पर नहीं लगेंगी
-50 मीटर के दायरे में आतिशबाजी प्रतिबंधित
-03-03 मीटर की दूरी पर लगेंगी दुकानें
-02 अग्निशमन उपकरण रखना जरूरी
-200 लीटर पानी की व्यवस्था करना अनिवार्य।
(विलास गुप्ता)
(आधुनिक समाचार)