Right Banner

आधुनिक समाचार सर्वेश कुमार यस


सीएमओ ने पीएचसी हरहुआ व सीएचसी पुआरी कला का किया औचक निरीक्षण।
*******
अनुपस्थित चिकित्सकों व कर्मियों से मांग लिखित जवाब
-----------------------------------
 हरहुआ/ वाराणसी-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ व सीएचसी पुआरी कला का सोमवार को सुबह लगभग दस बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी डॉ0 संदीप चौधरी व डॉ0ए0के0 मौर्य द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जहां कुछ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए ।  पीएचसी प्रभारी डॉ0 आर0 के0 सिंह द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी को  अवगत कराया गया कि कुछ स्टाफ  जिनकी ड्यूटी फील्ड व पोलिंग स्टेशन पर लगया है वह सात बजे से वहां ड्यूटी कर रहे हैं। वहीं पीएचसी के उपस्थिति पंजिका में हिमांशु चौरसिया, सच्चिदानंद, मदन कुमार ,विवेक कुमार, रोज मैरी बोथा ,डॉ0 मनु चतुर्वेदी  डॉ0 अब्दुल जावेद अनुपस्थित रहे। जिनसे  स्पष्टीकरण कार्यालय में लिखित जमा करने के लिए कहा गया।वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुआरी कला का भी निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने  किया। जिसमें अधीक्षक डॉ0 मोइजुद्दीन हाशमी सहित दो चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रतिभा सिंह ,डॉ0ईशा अनुपस्थित मिले। और फार्मासिस्ट अरविंद सिंह को अपने रजिस्टर के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया।सीएमओ वाराणसी ने औचक निरीक्षण में आवश्यक सेवा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए बताया कि इस बाबत जबकि दो चिट्ठियां देकर पूर्व में ही अवगत करा दिया गया था। कि कोई भी कर्मचारी को छुट्टी नहीं मिलेगी और समय से ड्यूटी कार्य मे रहेंगे। पीएचसी प्रभारी हरहुआ को निर्देशित किया कि तत्काल अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण  लेकर अवगत कराएं।