35 हज़ार दर्शकों ने आज़ाद पार्क में देखी फूल प्रदर्शनी
*आज हुआ समापन, बांटे गए पुरस्कार*
प्रयागराज। मंडलीय फल, शाक सब्जी और पुष्प प्रदर्शनी के तीसरे दिन सोमवार को शहर का हर तबका आजाद पार्क पहुंचा। उद्यान विभाग की ओर से लगाई गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी में फूलों के विविध रंग और रेंज देखकर दर्शक विमुग्ध और विस्मित होते रहे।
बारहमासा के साथ मौसमी फूलों की बहार से सब्जियां भी खुद को बेहतर रूप में प्रदर्शित करती रहीं।
तरतीब से सजे जेरेनियम, फ़्लास्क, बरवीना और डहेलिया जैसे फूलों से देखने वालों की नजरें नहीं हटती थीं।
जिधर देखो, उधर ही अलग मिजाज और अहसास के फूल दिखाई दे रहे थे।
प्रदर्शनी देखने करीब 35 हजार लोग आजाद पार्क पहुंचे।
लग रहा था मानो आजाद पार्क में फूलों का संसार ही खिल उठा हो आज समापन हुआ और प्रतिभागियों को बांटे गए पुरस्कार।
विलास गुप्ता
(आधुनिक समाचार)