Right Banner

आधुनिक समाचार सर्वेश कुमार यश


केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने संभाली चुनावी मतदान कि सुरक्षा व कमान

हर वर्ष की भांति इस वर्ष अधिक से अधिक उत्कर्ष दिखे युवा व युक्तियां मतदान के लिए

वाराणसी/बनारस उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधान सभा के गठन के लिए सातवें एवं अंतिम चरण के चुनाव में चिलचिलाती धूप में वोटिंग के दौरान मतदाताओं में काफी उत्सुकता देखने को मिली। मामूली बाद विवाद के बाद मतदान को लेकर कई बूथों पर झड़पे भी हुई। ग्रामीण क्षेत्र के बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने सुरक्षा की कमान संभाल रखी थी। सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में राजेंद्र सिंह हमेशा चक्रमण करते रहे।हरहुआ काशी कृषक इंटर कॉलेज एसपी ग्रामीण कार्यालय पर बने पांच बूंद पर ग्रामीणों ने हर्ष उल्लास के साथ किया मतदान वहीं ग्रामीण क्षेत्र के युवा व युक्तियों में दिखा जमकर वोटिंग का माहौल हर वर्ष की भांति इस वर्ष जागरूक होकर ग्रामीण व शहरी लोगों ने किया मतदान वहीं रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के देहली विनायक के बूथ संख्या 9 व 10 पर  सुबह 20 मिनट बिलंब से  मतदान शुरू होने से पीठासीन अधिकारी और ग्रामीणों में जमकर झड़प भी हुई।इसी तरीके से जगापट्टी के बूथ संख्या 05 पर मतदान  धीमी गति से चलने के कारण महिलाओं की लंबी कतारें साईं काल 4 बजे तक लगा रहा। मतदान में तेजी लाने के लिए ग्रामीणों ने बूथ पर शोर गुल शुरू कर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदान कर्मी से गति बढ़ाने का निर्देश दिया जिसके बाद मतदाता शांत हो गये।रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के चकपतेर में बूथ संख्या 8 पर ग्रामीणों ने चिलचिलाती धूप का बहाना बनाकर दर्जनों वोटर मतदान का बहिष्कार कर वापस घर लौट गये।
वहीं अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रही। सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बेसहुपुर बूथ संख्या 117,118,119 अति संवेदनशील मतदान केंद्र है।जहां पर सेक्टर मजिस्ट्रेट  व थानाध्यक्ष जंसा प्रेम नारायण विश्वकर्मा के नेतृत्व में सशस्त्र आरक्षियो के साथ सुरक्षा की कमान संभाल रखी थी। बता दें कि बेसहूपुर ग्राम पंचायत पिछले वर्ष हुए पंचायत, विधानसभा व लोकसभा के चुनाव में काफी चर्चा में रहा है। जिसके कारण इस बूथ को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया था।