Right Banner

आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो
आँख बंद करते ही सपना मेरी माँ का हो
मुझे मरने का भी गम नहीं
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का ही हो!!

प्यार करना कोई तुमसे सीखे
प्यार कराना कोई तुमसे सीखे
तुम ममता की मूरत ही नहीं,
सब के दिल का एक टुकड़ा हो
मैं कहती, कहता हूँ माँ,
तुम हमेशा ऐसी ही रहना…