Breaking News Today 5 March: रूस और यू्क्रेन के बीच 10वें दिन भी जंग जारी, मणिपुर में सुबह 9 बजे तक हुआ 11.40% मतदान
नई दिल्ली, एजेंसियां। रूस और यूक्रेन के बीच जंग 10वें दिन भी जारी है। यूक्रेन में रूसी सैन्य कार्रवाई से हालात काफी खराब हो चुके हैं। यूक्रेन के राष्Xzwj;ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्Xzwj;की ने नाटो पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि नाटो ने यूक्रेन के शहरों और गांवों पर बमबारी के लिए ग्रीन सिग्Xzwj;नल दिया है। वहीं, यूक्रेन में फंसे भारतीयों की घर वापसी जारी है। यूक्रेन से आपरेशन मिशन गंगा के तहत अब तक 11,000 भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वतन वापसी हो चुकी है। उधर मणिपुर में दूसरे चरण के लिए सुबह से ही वोटिंग जारी है। मणिपुर के 6 जिलों की 22 सीटों पर मतदान हो रहा है। दूसरे चरण के चुनाव के लिए 1,247 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में कुल लगभग 8.38 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके अलावा इस चरण में दो महिलाओं सहित 92 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके चुनावी भाग्य का फैसला दूसरे चरण के मतदाता तय करेंगे।