Pak vs Aus: इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने टेस्ट के पहले दिन शतक ठोककर आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की निकाली हवा
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Pakistan vs Australia 1st test match: पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान की टीम ने खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। पहले दिन आस्ट्रेलिया के गेंदबाज ने पूरी जोर लगा दी, लेकिन वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सिर्फ एक ही बल्लेबाज को आउट कर पाए। वहीं खेल के पहले दिन ओपनर बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया और नाबाद पवेलियन लौटे तो वहीं अजहर अली ने भी नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।
इमाम-उल-हक ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन नाबाद शतक लगाया। उन्होंने 271 गेंदों का सामना करते हुए दो छक्के व 15 चौकों की मदद से नाबाद 132 रन बनाए। इमाम ने पहले विकेट के लिए अबदुल्लाह शफीक के साथ मिलकर 105 रन की साझेदारी की और टीम को बेहद मजबूत शुरुआत दी। शफीक ने भी 44 रन की पारी खेली। इसके बाद इमाम ने अजहर अली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए खेल के पहले दिन नाबाद 140 रन की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 245 तक पहुंचाया।
खेल के पहले दिन इमाम-उल-हक का अजहर अली ने काफी अच्छा साथ निभाया और उन्होंने भी पहले दिन नाबाद 64 रन की पारी खेली। खेल के पहले दिन आस्ट्रेलिया ने अपने रेगुलर बालर समेत 8 गेंदबाजों का आजमाया, लेकिन सभी मिलकर भी दूसरा विकेट लेने में पहले दिन सफल नहीं हो पाए। खेल के पहले दिन पाकिस्तान को एकमात्र झटका नाथन लियोन ने दिया। आस्ट्रेलिया का कोई भी तेज गेंदबाज एक भी विकेट पहले दिन नहीं ले पाए।