Shane Warne: IPL के पहले सीजन का टाइटल जीतने वाले कप्तान थे शेन वार्न,
राजस्थान रायल्स को बनाया था चैंपियन नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न का इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल से गहरा नाता है। दरअसल वो इस भारतीय टी20 क्रिकेट लीग के पहले सीजन के पहले चैंपियन कप्तान थे। साल 2008 में आइपीएल की शुरुआत हुई थी और राजस्थान रायल्स टीम की कमान शेन वार्न के हाथों में दी गई थी। इस सीजन में उन्होंने अपनी शानदार कप्तानी के जरिए इस टीम को चैंपियन बना दिया था। शेन वार्न ने साल 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था और इसके बाद साल 2008 में राजस्थान रायल्स ने नीलामी के जरिए खरीदा था और उन्हें टीम का कप्तान बनाया था। इसी साल वार्न ने राजस्थान को चैंपियन बनाया और इसके बाद साल 2011 तक टीम के कप्तान बने रहे। इसके बाद वो आइपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आए। शेन वार्न की कप्तानी में राजस्थान रायल्स टीम आइपीएल सीजन 2008 के फाइनल में पहुंची थी। फाइनल में इस टीम का सामना एम एस धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुआ था। फाइनल मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे। सीएसके की तरफ से सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए थे जबकि पहली पारी में राजस्थान की तरफ से यूसुफ पठान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए थे जबकि शेन और सौहेल तनवीर को एक-एक सफलता मिली थी। इस फाइनल को जीतने के लिए राजस्थान की टीम को 164 रन बनाने थे और इस टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाते हुए तीन विकेट से मैच जीत लिया और पहली बार चैंपियन बनी। राजस्थान को जीत दिलाने में सबसे अहम योगदान यूसुफ पठान की बेहतरीन बल्लेबाजी का रहा और उन्होंने 39 गेंदों पर 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 56 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। यूसुफ पठान को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर आफ द मैच का खिताब भी दिया गया था।