Ind vs SL 1st Test Live: जडेजा ने लगाया करियर का दूसरा शतक, भारत का स्कोर 460 के पार
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Ind vs SL 1st Test Live: मोहाली में भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है। रवींद्र जडेजा ने अपने करियर का 18वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। खबर लिखे जाने तक भारत ने 7 विकेट पर 463 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा ने अपने करियर का दूसरा शतक पूरा कर लिया है। रवींद्र जडेजा 101 और जयंत यादव 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को अश्विन के रूप में 7वां झटका लगा। उन्होंने 61 रन की पारी खेली उन्हें लकमल ने डिकवेला के हाथों कैच कराया। टीम ने पहले दिन टीम खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 357 रन बना लिए थे। भारत को इस मजबूत स्थिति में पहुंचाने में रिषभ पंत की 96 रन की पारी और हनुमा विहारी की 58 रन की पारी का अहम योगदान रहा था। इसके अलावा अपने 100वें टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली ने भी 45 रन की पारी खेली थी। मैच के दूसरे दिन अब भारत की नजर इस स्कोर को और मजबूत करने पर होगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 52 रन की साझेदारी हुई। हालांकि इस पार्टनरशिप को रोहित शर्मा को 29 रन पर आउट करके लाहिरू कुमारा ने तोड़ दिया। टीम इंडिया ने अपना दूसरा विकेट मयंक अग्रवाल के तौर पर गंवाया जिन्हें 33 रन के स्कोर पर लसिथ एम्बुलडेनिया ने पगबाधा आउट कर दिया। विराट कोहली ने अपने 100वें टेस्ट मैच की पहली पारी में 45 रन बनाए और एम्बुलडेनिया की गेंद पर बोल्ड हो गए। हनुमा विहारी ने 58 रन की पारी खेली और वो विश्वा फर्नांडो की गेंद पर आउट हुए। भारत का 5वां विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा जो 27 रन बनाकर डी सिल्वा की गेंद पर आउट हुए। रिषभ पंत ने 96 रन की काफी अहम पारी खेली और सिर्फ 4 रन से अपने पांचवें टेस्ट शतक से चूक गए। रिषभ पंत की पारी का अंत सुरंगा लकमल की गेंद पर हुआ और पंत को उन्होंने बोल्ड कर दिया। रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव। दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसानका, चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा।