Right Banner

आधुनिक समाचार ब्यूरो सरफराज अहमद फूलपुर प्रयागराज

हजरत मुलाकुम शाह बाबा का सालाना उर्स पूरे शानो शौकत के साथ मनाया गया

फूलपुर मोहल्ला पूरा अच्छाई सिकंदरा रोड पर हजरत मुलाकुम शाह बाबा का सालाना उर्फ पूरे अदब अकीदत के साथ मनाया गया  हजारों की तादाद में जायरीनों ने अकीदत के चादर पेश की और दुआएं मे अपने मुल्क में अमन व चैन की दुआएं मांगी गई एवं यूक्रेन में भारतीय छात्रों के घर वापसी एवं उनके हिफाजत के लिए अल्लाह पाक से हाथ उठाकर दुआएं की गई शाम 7:00 बजे मोहम्मद हसीब के घर से चादर पोशी के लिए दरगाह पर पहुंचे और चादर पोशी की गई इसमें इलाहाबाद के मशहूर कव्वाल जनाब खादिम साहब ने बाबा के शान में कव्वाली पेश की जायरीन ओं में मुख्य रूप से मोहम्मद हसीब  शाहनवाज रिजवान नईम आकिब मोहम्मद रहीम समीर सजीद अहमद सरफराज अहमद बाबू सभी लोगों ने अकीदत के फूल पेश किए और दुआएं मांगी