Right Banner

महिला उन्नति संस्था का “महिला  जागरूकता सप्ताह”

 झुग्गी की महिलाओं के लिए स्वास्थ जागरूकता शिविर 
 

(देव मणि शुक्ल ब्यूरो प्रभारी )

नोएडा  अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला उन्नति संस्था द्वारा चलाये जा रहे “महिला जागरूकता सप्ताह” के तीसरे दिन आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट के महिला उधमी पार्क अंतर्गत झुग्गी झोपड़ियों में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया।
 शिविर में आई महिलाओं की जांच करते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ डा सोनिया ने महिलाओं को होने वाली मुख्यतः यौन जनित बीमारियों के प्रति सावधान किया और कहा कि महिलाओं को महावारी के दौरान सेनेटरी पैड्स का इस्तेमाल करना चाहिए साथ ही इस दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। गर्भवती महिलाओं को उत्तम पोषण लेते हुए समय समय पर जच्चा बच्चा की जांच कराते रहना चाहिए।
 तथा महिलाओं को स्वास्थ्य की दृष्टि से बच्चों में कम से कम 5 साल का अंतराल रखना चाहिए। शिविर में जांच कराने आयी महिलाओं को सेनेटरी पैड्स वितरित किये गए ।

शिविर में संस्थापक डा राहुल वर्मा, डा कपिल भाटी, डा ओमवीर बघेल, डा पूनम, डा शिल्पी, कामना, विजय तंवर और शर्मा आदि उपस्थित रहे।