आधुनिक समाचार सर्वेश कुमार यश
संचारी रोगों से मुक्त करने के अभियान में फ्रंट वर्कर पूरी जिम्मेदारी से निभाएं।
हरहुआ /वाराणसी-विकाश खंड के हरहुआ
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गैर संचारी रोगों से बचाव जागरूकता का अभियान चलाया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आर0के0 सिंह ने बताया कि ब्लॉक हरहुआ में गैर संचारी रोगों से बचाव हेतु मधुमेह, कैंसर ,उच्च रक्तचाप के रोगियों को फ्रंट वर्कर आशा,एएनएम अन्य के माध्यम से चिन्हित करके उनको उचित चिकित्सा सलाह देना है। जो पुराने रोगी हैं उनको सही समय पर स्क्रीनिंग करके चिकित्सीय सलाह देना है ताकि बढ़ते गैर संचारी रोगों पर काबू पाया जा सके। इन बीमारियों को खत्म किया जा सके। इनका मुख्य कारण खानपान और लाइफस्टाइल में बदलाव आने का कारण है। फ्रंट लाइन वर्कर अन्य कर्मियों के संग समन्वयन कर जिम्मेदारी के साथ सेवा भाव से जुटें। किसी भी मरीज के साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। अभियान में डॉ0 राजकुमार,डॉ0 ए सी मौर्या डॉ0 मनोज चतुर्वेदी व श्रीनाथ यादव इत्यादि लोग रहे।