Right Banner

सेक्टर व गांव साफ सुथरे न मिलने पर स्वास्थ्य निरीक्षक नपेंगे
  
(देव मणि शुक्ल ब्यूरो प्रभारी )

 नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने सुपरवाइजर पर भी कठोर कार्रवाई करने के आदेश 


 नोएडा सेक्टर व गांवों में सफाई के लापरवाही बरतना अब स्वास्थ्य निरीक्षक व सुपरवाइजर को भारी पड़ेगा। प्राधिकरण की सीईओ ने गंदगी मिलने पर दोनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वहीं, जो बल्क वेस्ट जनरेटर 25 मार्च तक परिसर में वेट वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
 प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने जन स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। अफसरों को साफ सफाई समेत विभिन्न बिंदुओं पर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले दोनों एजेंसियों ने गीले व सूखे कूडे को उठाने के लिए वेट ब्रिज स्थापित कर लिए हैं। एक कंपनी के तीन स्टेशन पर वेट ब्रिज स्थापित नहीं है, उन्हें 15 मार्च तक स्थापित करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं शहर के विभिन्न मार्केट व टॉयलेट पर आवश्यकता का सर्वे करते हुए सीएसआर फंड से डस्टबिन उपलब्ध करने के लिए भी विशेष कार्याधिकारी को आदेश दिए हैं। सीईओ ने जन स्वास्थ्य विभाग में नियुक्त परामर्शदाताओं को एमआरएफ सेंटर, मैकेनिकल स्वीपिंग, बायो रेमिडियेशन आदि की निविदा की शर्तों को अन्य शहरों की निविदाओं से तुलना कर आवश्यक संशोधन करते हुए 10 मार्च तक समय दिया है। उद्यान विभाग को सीटी, पीटी, यूरिनल के सामने रखे गए टूटे पॉट्स को बदलने एवं खराब पौधों को बदलने के लिए 15 मार्च अंतिम तिथि दी है। सभी नालों का सर्वे कर बम्बू नेट का कार्य भी पूरा करने व एचसीएल फाउंडेशन लिमिटेड द्वारा सीएसआर फंड से कराए जाने वाले प्रस्तावित कार्यों का विस्तृत विवरण एक सप्ताह में प्रस्तुत कर अनुमोदन करने के लिए निर्देशित किया है।