साफ सफाई एवं स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी - कलेक्टर
नगर को स्वच्छ रखना हर नागरिक का कर्तव्य *- अध्यक्ष नगर पालिका
कचरा बिन कर कलेक्टर एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने दिया स्वच्छता का संदेश
शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता कि रिपोर्ट
शहडोल 4 मार्च 2022- साफ सफाई एवं स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी है। नगर हम सब का है एवं नगर साफ, स्वच्छ रहें यह सब का दायित्व भी है। स्वच्छता का अर्थ होता है हमारे शरीर, मन और हमारे चारों तरफ की गंदगी को दूर कर साफ रखना आवश्यक है। स्वच्छता मानव समुदाय का एक आवश्यक गुण होता है। यह विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव के सरलतम उपायों में से एक है। स्वच्छता जीवन की आधारशिला होती है। इसमें मानव की गरिमा व शालीनता के दर्शन होते हैं। स्वच्छता के द्वारा मनुष्य की सात्विक प्रवत्ति को बढ़ावा मिला है। रोजमर्रा के जीवन में हमें अपने बच्चों को साफ-सफाई के महत्व और इसके उद्देश्यों को भी समझाना चाहिए।
स्वच्छता सभी व्यक्ति के लिए बहुत जरुरी होता है। चाहे वह कोई भी क्षेत्र क्यों न हो, हमें सदैव इसका पालन करना चाहिये। स्वच्छता कई प्रकार की हो सकती है जैसे कि, सामाजिक, व्यक्तिगत, वैचारिक आदि। हमें हर क्षेत्र में इसे अपनाना चाहिये क्योंकि सबके मायने अलग होते हैं। विचारों कि स्वच्छता हमें एक अच्छा इंसान बनाती है, तो वहीं व्यक्तिगत स्वच्छता हमें हानिकारक बिमारियों से बचाती है। इस लिये स्वच्छता के सार्वभौमिक विकास हेतु हमें सदैव प्रयासरत रहना चाहिये। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने नगर में "साफ-सफाई एवं स्वच्छता अभियान" के अंतर्गत नगर को साफ सुथरा एवं स्वच्छ कर सौंदर्यीकरण की ओर नगर के लोगों को प्रोत्साहित करने हेतु कहा। जिससे लोग साफ-सफाई एवं स्वच्छता को आत्मसात कर स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाते हुए अपने आसपास गंदगी ना होने दें और एक अच्छे नागरिक होने का कर्तव्यों का निर्वहन करें।
कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता एक आवश्यक क्रिया है, जिससे हमारा शरीर, दिमाग, कपड़े, घर, आसपास और कार्यक्षेत्र साफ और शुद्ध रहते है। हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिये साफ-सफाई बेहद जरुरी है। अपने आसपास के क्षेत्रों और पर्यावरण की सफाई सामाजिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के लिये बहुत जरुरी है। हमें साफ-सफाई को अपनी आदत में लाना चाहिए और कूड़े को हमेशा कूड़ेदान में ही डालना चाहिए क्योंकि गंदगी वह जड़ है जो कई बीमारियों को जन्म देती है। गंदगी से आसपास के क्षेत्रों में कई तरह के कीटाणु, बैक्टीरिया वाइरस तथा फंगस आदि पैदा होते हैं जो बीमारियों को जन्म देते हैं।
इसी प्रकार नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने कहा कि भारत सरकार ने स्वच्छता की आवश्यकता को समझते हुए स्वच्छ भारत नामक अभियान को चलाया और अभियान की सफलता के लिए शासन, प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के साथ साथ आम जनमानस की सहभागिता आवश्यक है, तभी हम साफ सफाई एवं स्वच्छता अभियान को पूर्ण रूप से सफल बना सकते हैं और अपने नगर को साफ सुथरा एवं स्वच्छ कर उसका सौंदर्यीकरण भी कर सकेंगे। स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है और स्वच्छता संबंधी आदतों से हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। जब हमारा स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो हम अपने नगर कि भी सफाई आसानी से कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी एक छोटी सी कोशिश मात्र से हम पूरे नगर को साफ एवं स्वच्छ कर सकते हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि हमारे नगरपालिका के सभी पार्षद अपने अपने वार्ड में साफ सफाई एवं स्वच्छता का मुहिम आम जनमानस का सहयोग लेकर चलाएं, जिससे नगर साफ सुथरा और स्वच्छ हो सके। उन्होंने कहा कि हमें अधिक-से-अधिक पेड़ लगाकर वायु को शुद्ध करना चाहिए। मनुष्य में स्वच्छता का विचार उत्पन्न करने के लिए शिक्षा का प्रचार करना चाहिए। स्वच्छता उत्तम स्वास्थ्य का मूल मंत्र होता है।
स्वच्छता अभियान के तहत पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड तथा पांडव नगर के विभिन्न मार्गो में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री नरेंद्र सिंह, पार्षद श्री गोविंद सिंह राजपूत, पार्षद श्री संतोष लोहानी सहित पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य के साथ-साथ नगर के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य एवं शिक्षक तथा खंड शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.एस. चंदेल, नगर स्वच्छता निरीक्षक श्री मोती लाल सिंह, श्री धनंजय सिंह सहित नगर पालिका का अमला स्वच्छता अभियान में प्लास्टिक एवं पन्नी बिनकर साफ-सफाई एवं स्वच्छता का संदेश जन-जन को दिया। जिससे वे इसे आत्मसात कर अपने घर के आस-पास साफ-सफाई एवं स्वच्छता अपना सकें।