Right Banner

यूपी का रात 7 बजे तक की बड़ी ख़बरें................... ➡लखनऊ- यूपी में छठवें चरण में 5 बजे तक 53.31% वोटिंग,गोरखपुर में 5 बजे तक 53.89% मतदान,देवरिया में 5 बजे तक 51.50% मतदान,बस्ती में 5 बजे तक 54.24% मतदान,महराजगंज में 5 बजे तक 57.38% वोटिंग,अंबेडकरनगर में 5 बजे तक 58.66% वोटिंग,संतकबीरनगर में 5 बजे तक 51.21% वोटिंग,सिद्धार्थनगर में 5 बजे तक 49.77% मतदान,बलिया में 5 बजे तक 51.81% मतदान,कुशीनगर में 5 बजे तक 55.00% वोटिंग,बलरामपुर में 5 बजे तक 48.53% मतदान। ➡लखनऊ- यूपी चुनाव के छठवें चरण की वोटिंग खत्म हुई,10 जिलों की 57 विधानसभा सीट पर हुई वोटिंग,कुल 676 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद,गोरखपुर,देवरिया,महराजगंज,बलिया में वोटिंग खत्म,अंबेडकरनगर,संतकबीरनगर,बस्ती में वोटिंग खत्म हुई,सिद्धार्थनगर,कुशीनगर,बलरामपुर में वोटिंग खत्म,कई दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद,CM योगी समेत कई दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद। ➡लखनऊ- पॉश इलाके में दिनदहाड़े चैन स्नेचिंग की घटना,खरीदारी करने निकली महिला से चेन स्नैचिंग,महिला से चैन छीनकर फरार हुआ चेन स्नेचर,इंदिरा नगर सेक्टर 21 पानी टंकी के पास हुई वारदात,गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर 21 की घटना। ➡वाराणसी- रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का बयान,पोस्टल बैलट में गड़बड़ी की शिकायत आई-जयंत,मतदाता ईवीएम से सतर्क रहें-जयंत चौधरी,उत्तर प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है-जयंत,लखीमपुर का दर्द बनारस के किसान भी महसूस किए-जयंत,बीजेपी के आंकड़े झूठे होते हैं-जयंत चौधरी,पूरे प्रदेश का रंग बदल रहा है-जयंत चौधरी। ➡चंदौली- चंदौली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी,दशकों से जाति-धर्म की राजनीति हो रही-प्रियंका,यूपी के नौजवानों में सबसे ज्यादा हुनर-प्रियंका,यूपी का किसान-नौजवान परेशान है- प्रियंका,महिला को सशक्त नहीं किया गया- प्रियंका,'आज महिलाओं को सशक्त बनाने की जरूरत',यूपी का नौजवान आज बेरोजगार है- प्रियंका,बीजेपी-सपा-बसपा नेता गुमराह करते हैं-प्रियंका,'राजीव जी नेता होने का मतलब समझते थे',जनता के प्रति जवाबदेही को जानते थे-प्रियंका,बीजेपी सरकार संपत्तियों को बेच रही- प्रियंका,'किसानों के लिए छुट्टा जानवरों की बड़ी समस्या',बीजेपी-सपा-बसपा काम नहीं करना चाहतीं-प्रियंका,बीजेपी का बुल्डोजर सिर्फ गरीबों के लिए-प्रियंका,कांग्रेस नेताओं,पूर्वजों ने आजादी दिलाई- प्रियंका,बीजेपी आपकी तरक्की नहीं चाहती-प्रियंका गांधी। ➡वाराणसी- अखिलेश-ममता बनर्जी की रैली में भीषण भीड़,बनारस की रैली में सपा ने जमकर जुटाई भीड़,कार,बस,बाइक और घोड़ों से भी पहुंचे थे लोग,धर्मेन्द्र सिंह 'दीनू' सबसे बड़ा काफिला लेकर पहुंचे थे,रोहनिया क्षेत्र के सपा नेता हैं धर्मेंद्र सिंह दीनू,कार-घोड़ों की रैली लेकर निकले थे धर्मेंद्र सिंह। ➡गाजीपुर- गाजीपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गाजीपुर के जहूराबाद में सीएम की जनसभा, 'महाराज सुहेलदेव को बीजेपी ने सम्मान दिया', 'महाराज सुहेलदेव के नामपर डाक टिकट जारी किया', 'महाराज सुहेलदेव के नाम पर ट्रेन चलाई- सीएम, 'महाराज सुहेलदेव के नामपर मेडिकल कॉलेज-CM, महाराज सुहेलदेव का भव्य स्मारक बना रहे-CM, महाराज सुहेलदेव के नामपर विवि भी बना रहे-CM, 'सपा-बसपा ने केवल वोटबैंक के लिए इस्तेमाल किया', सुहेलदेव के अनुयायी राष्ट्र और राम के साथ-CM, हर त्योहार आज शांतिपूर्वक मनाते हैं-सीएम योगी। ➡चंदौली- सकलडीहा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर बोला हमला, आपके क्षेत्र में माफिया है,उसपर कार्रवाई नहीं हुई- प्रियंका, उन पर आज तक बुलडोजर क्यों नहीं चला? - प्रियंका, सरकार ने रोजगार के लिए कुछ नहीं किया-प्रियंका, महंगाई कम करने के लिए कुछ नहीं किया-प्रियंका, इस सरकार को उखाड़ फेंकिए- प्रियंका गांधी। ➡कानपुर- दंबग ने सोशल मीडिया पर किया असलहे का प्रदर्शन, दबंग ने इलाके में वर्चस्व के लिए पोस्ट की फ़ोटो, दबंग पर आपाराधिक गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप, कल्याणपुर थाना के खुर्द का रहने वाला है आरोपी युवक। ➡सोनभद्र - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, डीएपी बाजार से गायब हो गई-अखिलेश यादव, बीजेपी की सरकार बनी यो पेट्रोल 200 हो जाएगा-अखिलेश, यूपी का चुनाव खत्म होगा महंगाई और बढ़ेगी-अखिलेश, फौज की भर्ती पिछले तीन साल से बंद है-अखिलेश, दुनिया की सबसे झूठी पार्टी बीजेपी है-अखिलेश यादव, भाजपा सरकार में काल धन वापसस नहीं आया-अखिलेश, बीजेपी सरकार में महंगाई दोगुनी हुई है-अखिलेश यादव। ➡हरदोई - गुटखा व्यापारी अवस्थी बंधुओं पर आईटी छापा, आयकर टीम की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी, लगभग 3.50 करोड़ की नकदी बरामद-सूत्र, प्रतिष्ठानों और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज जब्त किए-सूत्र, आईटी की छापेमारी से कारोबारियों में हड़कंप, 10 से अधिक प्रतिष्ठानों पर चल रही कार्रवाई। ➡प्रतापगढ़- यूक्रेन से प्रतापगढ़ पहुंची संध्या सिंह,पीएम मोदी ने संध्या सिंह को बुलाया वाराणसी,SDM के वाहन से वाराणसी के लिए हुई रवाना,यूक्रेन के इवानो में MBBS कर रही थी संध्या सिंह,लालगंज के तुलापुर की निवासी है संध्या सिंह। ➡चित्रकूट- नाबालिग के सिर कटे शव के मिलने का मामला, पुलिस ने आरोपी प्रेमी समेत 3 लोगों को किया अरेस्ट, प्रेमी ने 2 चचेरे भाइयों के साथ मिलकर की थी हत्या, मऊ थाना क्षेत्र के हटवा गांव का मामला। ➡देवरिया- लोकतंत्र के महापर्व पर अनोखा नजारा, बुजुर्ग को चारपाई से पहुंचाया मतदान केंद्र, रामपुर कारखाना के मुजरी खुर्द का मामला। ➡दिल्ली- दिल्ली हिंसा के आरोपी उमर खालिद की जमानत का मामला, कड़कड़डुमा कोर्ट ने जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखा, कोर्ट ने 14 मार्च को जमानत अर्जी पर फैसला सुनाएगा। ➡मुंबई- दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला, कोर्ट ने मंत्री नवाब मालिक की ED हिरासत बढ़ाई, मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने ED की हिरासत बढ़ाई, नवाब मालिक की ED की हिरासत 7 मार्च तक बढ़ाई। ➡दिल्ली- पेरिस म्यूज़ियम से पुतिन की पुतला हटा, पुतिन के मोम के पुतले को हटाया गया, रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का पुतला हटा।