Right Banner

Punjab Election Counting: पंजाब में विधानसभा चुनाव के मतों की गणना के लिए विशेष इंतजाम, दो हालों में गिनती

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Punjab Election Counting:  पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर मतगणना की तैयारियों को लेकर राज्य चुनाव विभाग की ओर से सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विभाग की ओर से कोविड के ओमिक्रान वेरिएंट के बीच हुए चुनाव के बाद अब मतगणना के लिए भी कोविड नियमों की सख्ती से पालना करने को कहा गया है। मतों की गिनती के लिए प्रत्येक मतगणना केंद्र पर दो हाल की व्यवस्था की गई है। इससे महामारी से बचने में सहायता मिलेगी।

चुनाव विभाग की ओर से राज्य के 23 जिलों के अधिकारियों को इसको लेकर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों में कहा गया है मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई चूक न हो इसके लिए पूर्वाभ्यास जरूरी किया गया है। पहला पूर्वाभ्यास बीती 3 मार्च को पूरा हो गया है। अब आगामी 9 मार्च को मतगणना के पूर्वाभ्यास को अंतिम रूप दिया जाएगा। आयोग की तरफ से मतगणना में लगे कर्मियों की 100 प्रतिशत उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही रिटर्निंग अधिकारियों को हर राउंड की मतगणना की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजने के लिए कहा गया है। मतगणना के दौरान कर्मियों के साथ ही राजनीतिक दलों के एजेंटों को भी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा।

मतगणना में लगे कर्मियों को आयोग की तरफ से प्रशिक्षित किया जा रहा है। कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान आने वाली आपात स्थिति से निपटने के लिए भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतगणना में लगे सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को चुनाव पास बनाए जाएंगे। बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। चुनाव विभाग की ओर से मतगणना में लगे कर्मियों की 100 प्रतिशत उपस्थिति को अनिवार्य किया गया है। साथ ही राज्य के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मतों की गिनती का हर राउंड अपडेट भारतीय चुनाव आयोग को भेजना अनिवार्य होगा। ध्यान रहे कि बीती 20 फरवरी को हुए मतदान में 73 फीसदी के करीब मतदान हुआ था। चुनावी अखाड़े में 1304 उम्मीदवार मैदान में हैं।