सपा नेता का वीडियो बनाकर किया वायरल, जांच में जुटी पुलिस
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिले के चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र में बूथ पर हुए माक पोल का सपा नेता ने मोबाइल से वीडियो बनवा लिया। गुरुवार को मतदान शुरू होने के बाद इस वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो की जानकारी होते ही अधिकारी हरकत में आ गए। एसएसपी ने सीओ गोला को मामले की जांच सौंपी है।
इंटरनेट मीडिया पर चिल्लूपार के बरपार माफी के बूथ पर ईवीएम में साइकिल का बटन दबाने का वीडियो वायरल हो गया। लोग इसे मतदान के दौरान का बताने लगे। जानकारी होने पर पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि यह वीडियो मोबाइल से माक पोल के दौरान बनाया गया है। बूथ में मौजूद सपा के नेता व जिला पंचायत सदस्य ने यह वीडियो बनवाया था। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि बूथ के अंदर मोबाइल लेकर जाने पर मनाही थी। इसके बाद भी माक पोल के दौरान मोबाइल से वीडियो बनाने और वायरल करने का मामला गंभीर है। सीओ गोला को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
पद से बढ़कर दल है, इसे साबित किया भाजपा के उन बड़े नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने, जो खुद मैदान में न होते पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में पूरे दिन दौड़ लगाते रहे और कार्यकर्ताओं से लेकर मतदाताओं तक को सहेजते रहे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला तो बढ़ाया ही, मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम खोजवाया, पर्ची तक बनवाई।
सुबह सेंट एंड्रयूज इंटर कालेज में मतदान करने के बाद राज्यसभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ल तब तक चैन से नहीं बैठे, जबतक मतदान का समय समाप्त नहीं हो गया। वह मंगला माता मंदिर, टीडीएम इंटर कालेज और सेंट एंड्रयूज कालेज बूथ पर गए और वहां मतदान की स्थिति देखी और कार्यकर्ताओं को प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। जिन मतदाताओं का नाम नहीं मिल रहा था, उन्हें खोजने में भी मदद की। सांसद रवि किशन ने मोहद्दीपुर से लेकर धर्मशाला होते हुए गोरखनाथ मंदिर क्षेत्र के दायरे में आने वाले बूथों की दौड़ लगाई। उन्होंने दर्जनों मतदाताओं का सूची में नाम खोजवाया और उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचवाने में मदद की। कार्यकर्ताओं की यह कहकर हौसलाफजाई करते रहे कि अंतिम लड़ाई है, पूरी ताकत झोंक दो। राज्यसभा सदस्य जयप्रकाश निषाद न्यू शिवपुरी कालोनी में वोट देने के बाद महुवी सुघरपुर और रामगढ़ ताल क्षेत्र के बूथों पर गए और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया। महापौर सीताराम जायसवाल स्विंटन स्कूल मिर्जापुर में मतदान के बाद राप्तीनगर, पुराना गोरखपुर, हांसूपुर, कार्मल स्कूल के बूथ पर गए और वहां कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के सामने आ रही समस्याओं का समाधान किया। इस दौरान यह सभी जनप्रतिनिधि मोबाइल फोन के जरिए अपने परिचितों, सहयोगियों और रिश्तेदारों को मतदान के लिए प्रेरित करते रहे। सभी का फोकस अधिक से अधिक मतदान पर था। उनकी कड़ी मेहनत इसे लेकर भी कर रहे थे कि अधिक से अधिक मतदान हो, जिससे शहर विधानसभा सीट से योगी आदित्यनाथ अधिकतम मतों से जीत का रिकार्ड बनाएं।