Right Banner

UP Election 2022: पिपराइच विधानसभा सीट, सीधे मुकाबले में तीसरा धड़ा भी अहम

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। मतदान के द‍िन पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के समस्तपुर मुडि़ला मतदान केंद्र पर दोपहर बाद तक लगभग 40 फीसद वोट पड़ गया था। बूथों पर शांति थी। मतदाताओं से अधिक सुरक्षा बल के जवान दिख रहे थे। मतदान केंद्र के ठीक सामने मेन रोड पर उदय नारायण पांडेय और मो. अफजल पास बैठकर अपने सुख-दुख साझा कर रहे थे। मतदान कर चुके, यह सुनते ही दोनों ने अपनी अंगुली आगे कर दी। किसकी सरकार बना रहे हैं। बिना कुछ समझे उदय नारायण ने कहा कि हम तो कमल खिलाए हैं।

बगल में बैठे मो अफजल ने कहा कि हमने तो साइकिल को रफ्तार दी है। उदय नारायण और मो अफजल ही नहीं एक ही परिवार, मोहल्ला और समाज के लोगों ने बिना वैचारिक मतभेद के मुकाबले को सीधी लड़ाई में बदल दिया। कुछ ने कमल पर भरोसा जताया तो कुछ ने साइकिल पर विश्वास। पिपराइच आदर्श मतदान केंद्र पर कमल को वोट देने के बाद माला देवी इसलिए परेशान थीं कि उनके घर से एक मत कम हो गया। उनके बेटे का नाम मतदाता पहचान पत्र में नहीं था। वहीं, बरगदही गांव निवासी भानमती देवी साइकिल पर बटन दबाकर खुश दिख रही थीं। लेकिन इस क्षेत्र में तीसरे धड़े को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। वह भी देर अधिकतर बूथों पर अहम बना रहा।

भटहट रोड पर मतदान कर लौट रहे राम लखन बताने लगे, क्षेत्र में भाजपा का ग्राफ अचानक बढ़ा है। इसके चलते लड़ाई सीधी हो गई है। पास ही खड़े बृजभान ने कहा कि कमल और साइकिल ही नहीं पिपराइच के आसपास वाले बूथों पर हाथी पर भी वोट पड़ रहे हैं। कुल मिलाकर सीधे मुकाबले में तीसरे धड़े की दस्तक ने इस क्षेत्र की लड़ाई को रोचक कर दिया।