Right Banner

UP Election 2022: घर में दुबके रहे दबंग, बूथ पर नहीं फटकने पाए ठीकेदार

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। पुलिस व अर्धसैनिक बल की मुस्तैदी से इस बार गोरखपुर जिले में बूथों पर लाइन में खड़े मतदाताओं के आसपास प्रत्याशी व उनके समर्थकों का हुजूम नजर नहीं आया। प्रत्याशी के अभिकर्ता अपने दायरे में खड़े नजर आए।वोट के ठीकेदार बूथ के बाहर मंडराते जरूर नजर आए, लेकिन सख्ती की वजह से लाइन में लगे मतदाता तक नहीं पहुंच पाए। गड़बड़ी फैलाने की आशंका में पुलिस ने 51 हजार लोगों को पाबंद करने के साथ ही पूरे जिले में करीब तीन हजार लोगों को रेड कार्ड जारी किया था।

चौरी चौरा, पिपराइच व कैंपियरगंज में मतदान केंद्र पर एजेंट अपने दायरे में बैठे रहे। कहीं पर किसी ने जमावड़ा लगाने की कोशिश की तो सुरक्षा में लगे अर्धसैनिक बल और पुलिसकर्मियों ने टोकने के साथ ही बाहर कर दिया। पिपराइच के मुडिला में अपने घर के सामने एक दल समर्थक कुछ लोग बैठे थे। उनमें से एक ने कहा चलो बूथ घूम आते हैं। इतने में प्रत्याशी के समर्थक ने कहा घूमने जाओगे तो लाठी खाओगे। बार्डर की फोर्स है, किसी को पहचान नहीं रही है। जिले के सभी बूथों की सुरक्षा में अर्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई थी।इसके अलावा समय-समय पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी फोर्स के साथ मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे।एडीजी जोन अखिल कुमार, जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द, एसएसपी डा. विपिन ताडा ने गोरखपुर ग्रामीण, चौरी चौरा, पिपराइच, सहजनवां और कैंपियरगंज क्षेत्र में अति संवेदनशील माने जाने वाले बूथों का निरीक्षण किया।मतदानकर्मियों से व्यवस्था की जानकारी लेने के साथ ही मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।अधिकारियों ने ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा बल के जवानों को निर्देश दिए कि अगर कोई व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करे तो सख्ती से निपटे।

चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो गई हैं। ईवीएम को विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में बनाए गए छह स्ट्रांग रूम रखा गया है। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।स्ट्रांग रूम की निगरानी सीसी कैमरे से भी की जा रही है।मतदान समाप्त होने के बाद मतदान कर्मी सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में पहुंचते रहे। रात करीब आठ बजे से ईवीएस रखने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा।एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि नौ विधानसभा क्षेत्र में इस्तेमाल की गई ईवीएम को रखने की व्यवस्था बनाई गई है।