Right Banner


Ind vs SL: देश के 300वें टेस्ट में कप्तानी करना सम्मान की बात : दिमुथ करुणारत्ने
 मोहाली। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा कि कुशल मेंडिस मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला बायो-बबल का उल्लंघन करने के कारण लगे एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापस टीम से जुड़ गए हैं। पिछले साल इंग्लैंड दौरे में बायो-बबल का उल्लंघन करने पर मेंडिस और डिकवेला पर प्रतिबंध लगाया गया था। करुणारत्ने ने कहा, 'डिकवेला विकेटकीपर होंगे, तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा को आराम दिया जाएगा और वह डे-नाइट टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे, जबकि मेंडिस नहीं खेल पाएंगे।'

श्रीलंका का यह 300वां टेस्ट मैच होगा। करुणारत्ने ने कहा, 'अपने देश के 300वें टेस्ट मैच में कप्तानी करना शानदार अहसास है। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मैं श्रीलंका के लिए सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने की पूरी कोशिश करूंगा। श्रीलंकाई खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और सभी अच्छी स्थिति में हैं। उम्मीद है कि वे दोनों टेस्ट मैचों में अच्छी फार्म दिखाएंगे। टीम के पास श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल जैसे युवा भारतीय बल्लेबाजों के लिए खास रणनीति है।

वहीं दूसरी तरफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की भारत की संभावनाएं काफी प्रबल नहीं हैं, लेकिन रोहित ने कहा कि तालिका में बीच में चल रहे हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि पिछले दो या तीन साल में हमने कुछ गलत किया है।' टेस्ट टीम के नियमित सदस्य चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को खराब फार्म के कारण इस सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। रोहित ने कहा कि रहाणे और पुजारा जैसे खिलाडि़यों की जगह भरना आसान नहीं है। उन्होंने टीम के लिए जो कुछ किया उसे आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते। विदेशों की सभी जीत, हमारा नंबर एक बनना, इन सभी में उनकी भूमिका अहम रही। केवल अभी के लिए हमने उनके नाम पर विचार नहीं किया।