Pak vs Aus: पाकिस्तान का कौन बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के लिए बन सकता है सबसे बड़ा थ्रेट, ब्रेट ली ने बताया नाम
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Pakistan vs Australia 1st test match: आस्ट्रेलिया की टीम 24 साल के बाद पाकिस्तान दौरे पर गई है। इस दौरे पर कंगारू टीम को मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टेस्ट और वनडे सीरीज खेलनी है जबकि दोनों देशों के बीच एक टी20 मैच खेला जाएगा। 1998 के बाद पाकिस्तान दौरे पर गई कंगारू टीम को पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 4 मार्च से रावलपिंडी में खेलना है। इसमें कोई शक नहीं है कि आस्ट्रेलिया की टीम मजबूत दिख रही है, लेकिन पाकिस्तान का कौन सा बल्लेबाज इस टीम के लिए बड़ी परेशानी बन सकता है इसके बारे में पूर्व कंगारू तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने बताया।
ब्रेट ली ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा थ्रेट बताया है जिनकी बल्लेबाजी तकनीक काफी जबरदस्त है। ली ने फालो आन पाडकास्ट पर बात करते हुए बाबर आजम के बारे में बताया कि वो वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं। आप मुझे बताओ की वर्ल्ड क्रिकेट में बाबर आजम की तुलना में बेहतर तकनीक और कवर ड्राइव किसका है। वैसे आप तीन खिलाड़ी के बारे में सोच सकते हैं जिसमें विराट कोहली, जो रूट और केन विलियमसन हैं। बाबर एक आक्रामक खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी तकनीक फर्स्ट क्लास है।
ब्रेट ली ने आगे कहा कि बाबर आजम निश्चित रूप से आस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। आपको उन्हें जल्दी आउट करने की कोशिश करनी होगी या फिर उन्हें आउट करना होगा क्योंकि दुनिया का कोई भी बल्लेबाज जल्दी आउट हो सकता है। शायद आस्ट्रेलिया के लिए यह टेस्ट जीतने का अच्छा तरीका होगा। आपको बता दें कि बाबर आजम अभी टी20 और वनडे में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में उनकी मौजूदा रैंकिंग नौवीं है।