Right Banner

टाइगर श्रॉफ की 'पूरी गल बात' पर लगा धुन चुराने का आरोप, म्यूजिक कंपनी पर भड़के K-pop के फैंस
नई दिल्ली, जेएनएन। टाइगर श्रॉफ इस समय बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन हीरो में से एक हैं। टाइगर के डांस मूव्स के लोग दीवाने हैं, सोशल मीडिया पर भी एक्टर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। पिछले 2 सालों से एक्टर कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिसमें से एक म्यूजिक वीडियो 'पूरी गल बात' अभी हाल ही में रिलीज किया गया है। टाइगर को अब इसी के लिए चलते ट्रोल किया जा रहा है। के-पॉप के फैंस टाइगर के वीडियो सॉन्ग को काई पीचिस के गाने की कॉपी बता रहे हैं।

टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में प्रेम और हरदीप के सॉन्ग 'पूरी गल बात' के लिए पंजाबी में गाना गाकर अपने करियर में एक नई उपलब्धि हासिल की। 28 फरवरी को रिलीज हुआ, जी म्यूजिक कंपनी के तहत रिलीज किया गया संगीत वीडियो एक दिन के भीतर 10 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।

दक्षिण कोरियाई बॉयबैंड EXO सदस्य काई के फैंस उनके पीचिस नाम के तीसरे मिनी-एल्बम से पहले के लेटेस्ट ट्रैक को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार ट्वीट कर रहे हैं। लोगों को पूरी गल बात का ट्रैक, म्यूजिक, बिट्स से लेकर सब कुछ ही काई के सॉन्ग की कॉपी लग रहा है। इसके अलावा, उन्होंने टाइगर से काई को क्रेडिट देने की भी डिमांड की है।

ये बात किसी से छुपी नहीं कि टाइगर श्रॉफ काई के काम के जबरदस्त फैन हैं। वो बहुत बार बता भी चुके हैं। हालांकि, साहित्यिक चोरी के इस आरोप से इंटरनेट पटा पड़ा है अधिकांश दर्शक इस बात से परेशान हैं कि वीडियो रिलीज करते समय उचित क्रेडिट नहीं दिया गया था।