Right Banner

आधुनिक समाचार कमलेश कुमार गुप्ता

त्योहारों के मद्देनजर गंगापुर चौकी पर हुई पीस कमेटी की बैठक

गगापुर/वाराणसी आपसी सौहार्द व प्रेम से ही समाज का विकास सम्भव है।जनता द्वारा पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने पर अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। आगामी त्यौहारों में अगर कोई शरारती व अराजकतत्व अप्रिय वारदात करता है या षड्यंत्र करता है तो उसके खिलाफ  सख्त कार्यवाही की जायेगी।
उक्त बातें गंगापुर चौकी परिसर में शुक्रवार को आयोजित शांति समिति (पीस कमेटी) की  बैठक में चौकी प्रभारी गंगापुर क्षेत्र के  व्यापार मंडल के पदाधिकारियों वह क्षेत्र के गणमान्य लोगों के बीच कही। और अनुरोध किया कि क्षेत्र में कही भी कोई लावारिस वस्तु मिलने या किसी अवांछनीय तत्वों के द्वारा कोई गलत कार्य करने से जिससे समाज व त्यौहार पर असर पड़े तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें साथ ही साथ कार्यक्रम आयोजन में कोविड-19 नियमो का पालन अवश्य करें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शंभू गुप्ता, पप्पू केसरी, सागर केसरी, मुकेश गुप्ता, राजू केसरी, राजेश अग्रहरी, सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।