Right Banner

Ban vs Afg T20 Live streaming: भारत में TV पर नहीं दिखाई जाएगी यह सीरीज, जानिए कब और कैसे देखें लाइव
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-2 से हारने के बाद अफगानिस्तान की टीम दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। सीरीज का पहला मुकाबला 3 मार्च को शेर-ए- बांग्ला स्टेडियम ढाका में खेला जाएगा। वनडे सीरीज का आखिरी मैच अफगानिस्तान ने 7 विकेट से जीता था। इससे पहले पहला और दूसरा वनडे मैच बांग्लादेश की टीम ने आसानी से जीत लिया था। पहले मैच में बांग्लादेश ने 4 विकेट से जबकि दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 88 रनों से हरा दिया था।

यदि आप क्रिकेट के फैन हैं और अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच इस टी20 सीरीज का आनंद भारत में लेना चाहते हैं तो बता दें कि इसका प्रसारण किसी टीवी चैनल पर नहीं किया जाएगा। लेकिन हम आपको बताएंगे कि कहां और कैसे आप इस मैच को देख सकते हैं?

भारतीय फैंस इस मैच का आनंद डिजिटल प्लेटफार्म पर ले सकते हैं। भारत में स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म फेनकोड इस मैच का लाइस प्रसारण करेगी। यानि एक बार फिर वनडे की तरह टी20 मैच देखने के लिए भी आपको स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म की मदद लेनी होगी। पहला टी20 मैच 3 मार्च को खेला जाएगा। मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा।