Right Banner


अभिषेक त्रिपाठी, मोहाली। नीले ब्लेजर और सफेद जर्सी में पहली बार टास करने से कुछ घंटे पहले रोहित अपनी बल्लेबाजी को लेकर काफी फोकस नजर आए। उन्होंने पहले बायें नेट पर थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद के साथ अभ्यास किया, फिर रवींद्र जडेजा, सौरभ कुमार, मुहम्मद सिराज और मुहम्मद शमी की गेंदों पर बल्लेबाजी की। इसके बाद भी वह नहीं माने और आखिर में तीसरे नेट पर गए जहां पर थ्रोडाउन विशेषज्ञ रघु और नुआन के सामने अभ्यास किया। यहां पर वह शार्ट गेंदों पर अभ्यास कर रहे थे।

वहीं उन्होंने सिराज की गेंदों पर कवर ड्राइव लगाए। विराट और रोहित ने अलग-अलग समय अलग नेट पर बल्लेबाजी की। एक समय उप कप्तान रहे रोहित 30 गज की दूरी से पूर्व कप्तान कोहली के अभ्यास पर भी नजर लगाए थे। रोहित ने करीब 45 मिनट तक बल्लेबाजी करने के बाद टीम के अभ्यास सत्र की निगरानी भी की। जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तो कोहली बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और रवींद्र जडेजा के साथ बातचीत कर रहे थे।

रोहित ने अभ्यास के दौरान जसप्रीत बुमराह की कुछ गेंदों को और शमी की आफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को छोड़ा भी। रोहित ने अभ्यास सत्र के दौरान थ्रोडाउन विशेषज्ञों और स्पिनरों के खिलाफ कई सत्र किए, जो साफ संकेत था कि वह टेस्ट में महज कप्तान नहीं, बल्कि नेतृत्वकर्ता बनना चाहते हैं जो खिलाडि़यों के लिए उदाहरण पेश करने में भरोसा रखते हैं। हालांकि पूरे नेट अभ्यास के दौरान पूर्व कप्तान और कप्तान के बीच बातचीत नहीं हुई।

कई महीनों बाद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में फिट होकर आए रवींद्र जडेजा जब बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे तो जसप्रीत बुमराह की बाउंसर सीधे उनके सिर पर लगी। इस बाउंसर के लगते ही जडेजा ने अपना अभ्यास रोक दिया। वह थोड़ी देर क्रीज पर खड़े रहे। सिर पर चोट लगने की वजह से तुरंत फिजियो नेट पर पहुंच गए और उन्होंने जडेजा को देखा।

अभ्यास सत्र के अंत में एक बार फिर जडेजा ने गेंद थामी और गेंदबाजी का अभ्यास किया। नेट प्रेक्टिस के दौरान सबसे ज्यादा मेहनत आर अश्विन करते नजर आए। उन्होंने पहले बल्लेबाजी और बाद में गेंदबाजी का अभ्यास किया। हालांकि हनुमा विहारी और रिषभ पंत वैकल्पिक अभ्यास सत्र होने के कारण नहीं आए। वे गुरुवार को होने वाले अभ्यास सत्र में दिखाई देंगे।