Ind vs SL: विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कहा- टेस्ट कप्तान के तौर पर देश ही नहीं वर्ल्ड क्रिकेट के लिए विराट ने छोड़ी है विरासत
नई दिल्ली, एएनआई। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच से पहले कहा है कि उन्होंने केवल भारत ही नहीं वर्ल्ड क्रिकेट के लिए टेस्ट कप्तान के रूप में एक स्थायी विरासत छोड़ी है। पिछले महीने विराट ने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तानी सौंप दी गई थी। श्रीलंका के खिलाफ आगामी मोहाली टेस्ट, कोहली का 100वां टेस्ट होगा, जबकि रोहित टेस्ट में पहली बार टीम की अगुवाई करेंगे।
"मुझे नहीं लगता कि उन्होंन केवल भारतीय क्रिकेट के लिए विरासत छोड़ी है, उन्होंने टेस्ट कप्तान के तौर पर विश्व क्रिकेट के लिए एक विरासत छोड़ी है। भारत ने पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट खेला है वह अभूतपूर्व है। दुनिया इस बात से चकित है कि कैसे विराट इतनी ऊर्जा ला सकते हैं। दुनिया भर के लोगों ने इसका लुत्फ उठाया है। मुझे लगता है कि कोहली ने फिटनेस को एक अलग लेवल पर पहुंचाया है और इसे अनिवार्य बनाया है। लोगों ने उसका पालन किया है और आप देख सकते हैं कि फिल्डिंग का स्तर दो पायदान ऊपर चला गया है”
कोहली ने पहली बार टेस्ट में भारत की कप्तानी आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में की थी जबकि कप्तान के तौर पर उनके आखिरी टेस्ट की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया केपटाउन टेस्ट मैच था। इस मैच में भारत को 7 विकेट से हार मिली थी।
महेंद्र सिंह धोनी ने जब टेस्ट कप्तानी छोड़ी थी तो उनके सफर को आगे बढ़ाना इतना आसान नहीं था लेकिन कोहली ने बहुत कम समय में इसे अपना लिया और अब वो टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान के तौर पर अपनी विरासत छोड़ी है।