Right Banner

आधुनिक समाचार कन्हैया लाल पथिक


स्वास्थ्य व पोषण का प्रशिक्षण का हुआ समापन ।
==============
रामेश्वर/ वाराणसी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत समूह सदस्यों का स्वास्थ्य, पोषण व माहवारी स्वच्छता का प्रशिक्षण जिला ग्राम्य विकास संस्थान,परमानंदपुर  वाराणसी में समाप्त हुआ।
प्रशिक्षण सत्र का समापन सत्र प्रभारी कमल श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से समूह की महिलाओं को स्वच्छता, पोषण व माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में तीन दिन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षित समूह की सदस्यों द्वारा गांव की महिलाओं को स्वास्थ्य व पोषण हेतु जागरूक करने का कार्य किया जाएगा । प्रशिक्षण में पिण्डरा, आराजीलाइन व सेवापुरी की 50 समूह सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। इस अवसर पर अमित श्रीवास्तव, विमल सिंह, अमरनाथ द्विवेदी, सुरेश तिवारी, विनोद जायसवाल, अर्चना व  रीता सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।