Right Banner

आशुतोष राणा के 'शिव तांडव' को फेसबुक ने किया डिलीट, गुस्साए एक्टर ने ट्वीट कर पूछी वजह
नई दिल्ली, जेएनएन। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार आशुतोष राणा ने ‘शिव तांडव’ का पाठ कर फैंल को मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्ति भाव में डूबे एक्टर ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसे देख भोले के भक्त दीवाने हो गए। लोगों ने आशुतोष राणा की जमकर तारीफ की, लेकिन अब इसी वीडियो को लेकर हंगामा शुरू हो गया है। हुआ ये कि ‘शिव तांडव’ वाले इस वीडियो को फेसबुक की मेटा टीम ने डिलीट कर दिया है। इसी को लेकर अब एक्टर ने ट्वीट कर इसकी वजह पूछी है।

आशुतोष राणा की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है, वो अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के लिए कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। अपनी शुद्ध हिन्दी और दमदार आवाज के बल पर एक्टर लोगों का दिल जीत लेते हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी आशुतोष अपने फैंस के ज्यादातर सवालों के जवाब खुद देते हैं। हाल ही में उन्होंने शिवरात्रि के मौके पर उन्होंने शिव तांडव स्तोत्र का एक वीडियो शेयर किया। फैंस ने इसपर खूब रिएक्शन भी दिया पर फिर जाने क्या हुआ कि फेसबुक ने एक्टर के इस वीडियो को डिलीट कर दिया।

फेसबुक की इस कार्रवाई से नाराज एक्टर ने ट्वीट कर लिखा ‘चकित हूं ! फेसबुक मेटा ने मेरा शिव तांडव वाला वीडियो मेरी फेसबुक टाइम लाइन से हटा दिया है। मेटा इंडिया ने ऐसा क्यों किया ? मैं नहीं जानता। न उसमें कॉपीराइट का इशू है और ना ही वॉयलेशन का मामला है और ना ही वो एफबी के नियमों के विरुद्ध था’। 

महादेव की स्तुति वाली मेरी पोस्ट जिसे FB ने हटा दिया था उसे फिर से मेरी टाइम्लायन पर रिवाइव कर दिया है। यह आप मित्रों,स्नेहियों,शिवानुरागियों के प्रभाव,दबाव,आस्था के कारण ही संभव हो सका,अभिभूत हूँ। हृदय से आप सभी का धन्यवाद..सादर प्रणाम, हर हर महादेव