Right Banner

आधुनिक समाचार कन्हैया लाल पथिक

रैली निकाल कर दिया प्रदूषण रहित दिवाली मनाने का संदेश।

पर्यावरण व जलसंरक्षण प्रेमी मनीष पटेल ने बच्चों संग निकाली रैली।

रामेश्वर/ वाराणसी- जन कवि धूमिल के गाँव खेवली में पर्यावरण व जल संरक्षण प्रेमी मनीष पटेल के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण को लेकर बच्चों संग जनजागरूकता रैली निकाली। रैली में 'जन कवि धूमिल स्मारक पुस्तकालय खेवली' से जुड़े बच्चे वआस -पास के स्कूली बच्चों ने भाग लिया।रैली में बच्चों ने 'दिवाली का जश्न मनाए,पर्यावरण सुरक्षित बनाए।' 'मनाएं प्रदूषण मुक्त दिवाली, सुरक्षित करे हरियाली।' 'पटाखा लेना बंद करो,प्रदूषण को कम करो।' 'पर्यावरण का रखो ध्यान तभी बनेगा देश महान।'आदि स्लोगन लिखे तख्तियो को साथ लेकर चल रहे थे।रैली के माध्यम से लोगों को प्रदूषण रहित दिवाली मनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रहरी रंजीत तिवारी, बीडीसी विशाल गुप्ता,समाजसेवी लौटन पटेल, विनय भारती, देवेंद्र पटेल,हेमंत सिंह, प्रितेश तिवारी सहित  अनमोल, प्रिंश, रवि,अंश,नितिन,अर्पित,खूशी, आचल, समेत कई बच्चे शामिल रहे।

ब्रेकिंग न्यूज़