Right Banner

आधुनिक समाचार मुस्तक आलम


मंगलवार को मनाया जाएगा धनतेरस

लोहता/वाराणसी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय जगतगंज वाराणसी से शास्त्री की पढ़ाई कर रहे पंडित ओम तिवारी जी ने बताया कि मंगलवार को ही धनत्रयोदशी पर्व मनाया जाएगा और साथ ही यमदीप दान भी किया जाएगा व्रत उत्सव के अनुसार कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के सायकाल समय में एक दीपक को तेल से भर कर प्रज्वलित करें और गंधदि से पूजन करके अपने मकान के द्वार देश में अन्न की ढेरी पर रख दें और स्मरण रहे कि वह दीपक रात भर जलते रहना चाहिए पूछना नहीं चाहिए और साथ ही इस दिन रात्रि कालीन धन्वंतरि जी का षोडशोपचार पूजन कर अर्चन करने से हमारे धर्म में कमी नहीं होती है उसके बाद शास्त्री जी ने यमदीप पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारे स्कंद पुराण के अनुसार कार्तिक कृष्ण पक्ष के प्रदोष व्यापिनी त्रयोदशी को सांयकाल के समय किसी पात्र में मिट्टी के दीपक रखकर उन्हें तिल के तेल से पूर्ण करें उनमें नवीन रुई की बत्ती रखें और उनको प्रवज्लित करके गंधादि से पूजन करें फिर दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके मृत्युना दंड पासभ्या कालेन श्याम या सह त्रयोदशया दीपदानात सूर्यज प्रियता मम कहकर दीपों का दान करें उससे यमराज प्रसन्न होते हैं और मनुष्य के जीवन में धन की वर्षा होती है