समाजवादी पार्टी 10 मार्च को समाप्तवादी पार्टी बन जाएग- केशव प्रसाद मौर्य
(शीतल प्रसाद गुप्त ब्यूरो)
बलिया।उत्तर-प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने मंगलवार को जनपद के बिल्थरारोड जीएमएएम इण्टर कालेज के मैदान मे भाजपा प्रत्याशी छट्ठू राम और जूनियर हाईस्कूल तालिबपुर के मैदान में भाजपा प्रत्याशी आनन्द स्वरूप शुक्ल के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी 10 मार्च के बाद समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी। क्योंकि पहले भी सपा सरकार को प्रदेश की जनता देख चुकी है। हम लोगों ने पिछले पांच सालों से प्रदेश की जनता की पूरी ईमानदारी के साथ सेवा की है।
उन्होंने कहा कि तीन मार्च को 11 बजे ही सपा के लिए 12 बज जाना है।अखिलेश अपना करहल नही बचा पाएंगे प्रदेश में तो सपा की लुटिया डूब चुकी है।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम फ्री राशन दे रहे हैं, सपा की सरकार होती तो आपका फ्री राशन सरकार में बैठे लोग खा गए होते। आपको भाषण खिलाकर चले जाते।
उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए फ्री बिजली, फ्री गैस सिलेंडर, मकान, जमीन आदि उपलब्ध कराने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि 2017 से अब तक ट्रेलर चल रहा था। 11 मार्च से पूरी फिल्म चलेगी। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की चर्चा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि हम लोग कोरोना का वैक्सीन नही लेंगे, तीन मार्च को कमल के फूल पर इतना बटन दबा दीजिये ताकि स्वतः उनको कोरोना का वैक्सीन चुभ जाय।
उपमुख्यमंत्री ने सभा में मौजूद मौर्या समाज के लोगों से कहा आप लोग मेरे परिवार के है यहां भाजपा को जिताने की अपनी जम्मेवारी आपको सौप रहा हूं, इसे जरूर निभाइयेगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाज के हर वर्ग से भाजपा को समर्थन देने का अपील करते हुए कहा कि मतदान से पूर्व एक बार आप अयोध्या, काशी, मथुरा का स्मरण कर लीजियेगा कि कौन सी सरकार इन आस्था के केंद्रों का विकास किया है या करेगी इसके बाद ईश्वर का स्मरण कीजियेगा।आपकी अंतर आत्मा कहेगी कि भाजपा को वोट दीजिये और आप भाजपा को ही वोट दीजियेगा।
उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप छत्रपति शिवाजी के झंडे का रंग भगवा था। हम भी भगवाधारी हैं और हम सब भगवाधारी हैं।भाजपा सरकार के उपलब्धियों को गिनाया और फिर पांच साल के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार को जनादेश देने का आग्रह किया। सरकार के मंत्री व बैरिया के भाजपा प्रत्याशी आनन्द स्वरूप शुक्ल ने अपने सम्बोधन में लोगों से समर्थन मांगते हुए कहा कि मेरा स्थायीआशियाना बैरिया में ही रहेगा, वहीं हमारे दरवाजे चौबीसों घण्टे खुला रहेगा।
सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने लोगों को भरोसा दिया कि भाजपा यहां से भरी मतों से जीत रही है केवल आप के आशीर्वाद की आवश्यकता है।पूर्व सांसद भरत सिंह व पूर्व विधायकविक्रमा सिंह भी अपने सम्बोधन में आनन्द स्वरूप शुक्ल को जिताने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त, सांसद रविन्द्र कुशवाहा , पूर्व सांसद भरत सिंह, पूर्व विधायक विक्रमा सिंह, प्रत्याशी आनंद स्वरूप शुक्ल, मुक्तेश्वर सिंह, मनटन वर्मा, अरविंद सिंह सेंगर, पंकज सिंह सहित दर्जनों लोगों ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता जयप्रकाश साहू व संचालन विजय बहादुर सिंह ने किया।
सहतवार में हेलीकाप्टर आते ही उड़ गया टेंट,मची भगदड़
जनपद के बांसडीह के सहतवार क्षेत्र में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की चुनावी जनसभा पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में मंगलवार कोआयोजित की गई थी। चुनावी जनसभा को लेकर पार्टी की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं।वहीं सुबह से ही पार्टीकार्यकर्ता, पदाधिकारी और आम जनता ने सहतवार बड़े पोखरे पर भाजपा की चुनावी जनसभा में प्रतिभाग करने के लिए उत्साह से पहुंचे थे। लेकिन, उनका उत्साह उस समय दहशत में बदल गया जब हेलीकाप्टर आने की वजह से उसकी तेज हवा की जद में आने से पूरा टेंट ही उखड़कर उड़ गया और मौके पर कुछ देर के लिए भगदड़ मच गई।