कलेक्टर ने स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए नगर का किया भ्रमण
चौपाटी के पास दोनों तालाबों का कराएं सौंदर्यीकरण- कलेक्टर
शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता कि रिपोर्ट
नगर के विभिन्न तालाबों की साफ सफाई कर व्यवस्थित बनाने के दिए निर्देश
शहडोल 02 मार्च 2022- कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज साफ सफाई एवं स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए शहडोल नगर का भ्रमण किया। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान चौपाटी के पास स्थित दोनों तालाबों का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने तालाबों में व्याप्त गंदगी को देख कर कड़ी फटकार उपस्थित अधिकारियों को लगाते हुए तालाबों की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तालाबों के बॉर्डर में आकर्षित चित्र बनाकर रंग-रोगन कर बेहतर साफ सफाई एवं आकर्षक लुक प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने वहां उपस्थित अधिकारियों को नगर के सभी तालाबों को बेहतर सौंदर्यीकरण कर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर ने नगर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि नगर व नगर के सभी तालाब आम नागरिकों के ही हैं, वे इन्हें बेहतर साफ स्वच्छ रखकर नगर को सुंदर बनाएं तथा तालाबों के जल विभिन्न कार्यों में भी उपयोग कर सकते हैं। मानव जीवन में जल की बहुत ज्यादा उपयोगिता है, इसलिए जल का संरक्षण एवं संवर्धन जरूरी है। आप सभी जल को संरक्षित करें तथा जल में किसी भी प्रकार की कोई गंदगी या कचरा ना डालें। जल तथा तालाबों को जिला प्रशासन अथवा नगरपालिका का अमला अकेले सुरक्षित नहीं रख सकता इसमें लोगों को भी अपनी सहभागिता निभानी होगी। आप सभी जल को तथा तालाब को संरक्षित करें।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने तालाब की मेड़ों में जो झाड़ झंकार हैं उन्हें साफ करा कर बेहतर एवं सुव्यवस्थित कराएं। उन्होंने कहा कि तालाबों की साफ-सफाई के बाद यहां सभी अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि तथा आम नागरिक वृक्षारोपण भी करें ताकि तालाब के मेडों में विभिन्न प्रकार के फलदार पेड़ भी लग सके। जिससे आम नागरिकों को भी इसका लाभ प्रदान हो सके। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री रमाकांत पांडे सहित नगरपालिका का अमला उपस्थित था।