Mens T20I Rankings: टाप 10 से बाहर हुए रोहित और कोहली, श्रेयस की रैंकिंग में हुआ सुधार
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयर अय्यर ने आइसीसी की रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। आइसीसी की ताजा टी20 बल्लेबाजों की रैंकिग में श्रेयस 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं और उन्होंने 27 स्थानों की छलांग लगाई है। अय्यर की रैंकिंग में ये सुधार हालिया श्रीलंका टी20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद हुई है। हालिया टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से हराया था। इंडिया की इस जीत में अय्यर का महत्वपूर्ण योगदान था। वे तीनों टी20 मैचों में नाबाद रहे थे और फिनिशर की रोल में नजर आए थे।
उन्होंने 174 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सीरीज में 204 रन बनाए थे जो 3 मैचों की टी20 सीरीज में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक रन है। अय्यर ने पहले टी20 मैच में 57 रन, दूसरे टी20 मैच में 74 रन और तीसरे टी20 मैच में 73 रन का योगदान दिया था। मौजूदा समय में अय्यर शानदार लय में नजर आ रहे हैं।
आइपीएल 2022 में अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बनाए गए हैं। ऐसे में उनके फार्म का फायदा उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को भी जरूर मिलेगा।
केएल राहुल की बात करें तो उनकी रैंकिंग नीचे आई है और वो 4 स्थान नीचे यानि 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली जो श्रीलंका सीरीज में आराम कर रहे है थे उन्हें भी 5 स्थान का नुकसान हुआ है। कोहली अब 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा को भी रैंकिंग में नुकसान हुआ है और अब वे 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 44, 1 और 5 रन बनाए थे।
नंबर एक और दो पर अभी भी पाकिस्तान का कब्जा है। 805 अंकों के साथ बाबर आजम पहले स्थान पर जबकि 798 अंकों के साथ मोहम्मद रिजवान दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्कम 796 अंकों के साथ बने हुए हैं।