आमिर खान ने देखी अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड', नागराज मंजुले से बोले- 'फिल्म मुझे छोड़ नहीं रही'
आमिर खान ने देखी अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड', नागराज मंजुले से बोले- 'फिल्म मुझे छोड़ नहीं रही'
नई दिल्ली, जेएनएन। अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। झुंड एक स्पोर्ट्स फिल्म है, जिसका निर्देशन सैराट फेम नागराज मंजुले ने किया है। इस फिल्म को लेकर अब आमिर खान का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद निर्देशक नागराज मंजुले और निर्माता भूषण कुमार से बात करते दिख रहे हैं। आमिर की प्रतिक्रिया से लगता है कि झुंड ने उन्हें पूरी तरह अपनी पकड़ में ले लिया है।
वीडियो में आमिर कहते हुए नजर आते हैं कि मुझे कोई अल्फाज नहीं मिल रहे। आमिर मंजुले से कहते हैं कि आपने हिंदुस्तान के लड़के-लड़कियों की जो इमोशंस पकड़ी हैं, वो जबरदस्त है। इसके बाद आमिर फिल्म की सहयोगी स्टार में शामिल बच्चों की तारीफ करते हैं। आमिर कहते हैं- क्या फिल्म बनी है यार। अद्भुत फिल्म है। जो स्पिरिट कैच किया है, वो लॉजिक से नहीं आता। एंड में एक स्पिरिट के साथ उठता हूं और यह फिल्म मुझे छोड़ नहीं सकती।
आमिर कहते हैं कि सरप्राइजिंग फिल्म है। 20-30 साल में हमने जो सीखा है, इसके सामने कुछ नहीं। बच्चन साहब ने क्या काम किया है। वैसे तो बच्चन साहब की एक से एक फिल्में हैं, लेकिन यह बेस्ट फिल्म है। वीडियो के अंत में आमिर खान फिल्म में काम करने वाले सब बच्चों से मिलते हैं। सैराट फेम एक्टर आकाश थोसर भी इस वीडियो में आमिर से मिलते दिखते हैं। अंत में आमिर सभी को अपने घर पर आने का न्योता देते हैं। झुंड एक स्पोर्ट्स फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन एक प्रोफेसर के किरदार में हैं, जो झुग्गी-बस्ती के बच्चों को लेकर एक फुटबाल टीम बनाता है।
बता दें, आमिर खान ने अमिताभ बच्चन के साथ यशराज बैनर की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में काम किया था। वहीं, आमिर की अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी इसी साल 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस तारीख को पहले प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की आदिपुरुष रिलीज होने वाली थी, मगर लाल सिंह चड्ढा के लिए आदिपुरुष की रिलीज पोस्टपोन कर दी गयी थी। अब यह फिल्म अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी। आमिर ने आदिपुरुष को खिसकाने के लिए भूषण कुमार का शुक्रिया भी अदा किया था।