Right Banner

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने जारी किया प्रवेश परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम, 18 से परीक्षा की शुरुआत, बीए, बीएफए, बीपीए की प्रवेश परीक्षा 21 को, सर्वाधिक 32312 अभ्यर्थी होंगे शामिल।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) एवं संघटक महाविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाएं 18 से 30 अक्तूबर तक आयोजित की जाएंगी। इविवि प्रशासन ने सोमवार को परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया। एलएलबी में प्रवेश के लिए 10 हजार से अधिक अभ्यर्थी दावेदार हैं। वहीं, बीएएलएलबी की प्रवेश परीक्षा के लिए 5945 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। सर्वाधिक 32312 अभ्यर्थी बीए, बीएफए एवं बीपीए की प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। 


इविवि की प्रवेश परीक्षा 18 अक्तूबर से शुरू होगी। पहले दिन ऑनलाइन मोड में बीएड, एमए इन फिल्म थिएटर एवं एप्लाइड जियोलॉजी की परीक्षा पहली पाली और दूसरी पाली में एमबीए/एमबीएआरडी, एमएससी इन बायोइंफॉर्मेटिक्स, एमएससी एग्रीकल्चर साइंस (एग्रीकल्चरल जूलॉजी एंड एंटोमोलॉजी), एमएड एवं एमएससी बायोटेक्नोलॉजी की परीक्षा होगी।
20 अक्तूबर को पहली पाली में एमएससी एग्रीकल्चर साइंस, एमटेक इन अर्थ सिस्टम साइंस, एमएफए, एमएससी इन टेक्सटाइल एंड अपेरल डिजाइनिंग, एमएससी बायोकेमेस्ट्री, एमएससी इन मैटेरियल साइंस और दूसरी पाली में एमएससी इन एग्रीकल्चरल साइंस (एग्रीकल्चरल बॉटनी), एमपीएड, एमएससी इन इनवायर्नमेंटल साइंस, एमएससी इन डिजाइन एंड इनावेशन इन रूरल टेक्नोलॉजी, एमए वूमेन स्टडीज, मास्टर इन डेवलपमेंट स्टडीज की परीक्षा होगी।

20 अक्तूबर को ही पहली पाली में बीएससी मैथ्स, बीएससी बायो एवं दूसरी पाली में बीकॉम एवं बीएससी होम साइंस और 21 अक्तूबर को पहली पाली में बीए, बीएफए, बीपीए एवं दूसरी पाली में एलएलबी, एलएलएम एवं एमकॉम की प्रवेश परीक्षा होगी। ये परीक्षाएं ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों मोड में होंगी।
22 अक्तूबर को पहली पाली में बीए इन मीडिया स्टडीज, बीवोक इन मीडिया स्टडीज, एमएससी फूड टेक्नोलॉजी और दूसरी पाली में बीवोक फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी, पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड यूजी एंड पीजी फूड टेक्नोलॉजी प्रोग्राम, एमए इन मास कम्युनिकेशन, एमएससी फूड एंड न्यूट्रिशन की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

वहीं, 23 अक्तूबर को पहली पाली में एमसीए, बीए इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी और दूसरी पाली में बीसीए, पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीसीए एवं एमसीए (डाटा साइंस), बीवोक डिग्री प्रोग्राम इन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, पीजीडीसीए, एमवोक और 29 अक्तूबर को पहली पाली में पीजीटीए-1 एवं 30 अक्तूबर को पहली पाली में एलएलबी की परीक्षा होगी। पीजीएटी-1 के तहत परास्नातक के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 14158 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 

ईसीसी की प्रवेश परीक्षा में 84 फीसदी अभ्यर्थी शमिल
इविंग क्रिश्चियन कॉलेज (ईसीसी) में नए सत्र के लिए स्नातक एवं बीएड की प्रवेश परीक्षा सोमवार को शहर के दो केंदों में आयोजित की गई। परीक्षा में 84 फीसदी अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बीए की प्रवेश परीक्षा के लिए 2097 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 1787 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। बीएससी बायो में पंजीकृत 781 अभ्यर्थियों के मुकाबले 652, बीएससी गणित में 1724 में से 1460, बीकॉम में 1091 में से 966, बीसीए में 314 में से 243 और बीएड में प्रवेश के लिए पंजीकृत 479 अभ्यर्थियों में से 352 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।