Right Banner

Coronavirus Updates: एक हफ्ते बाद फिर बढ़े कोरोना के मामले, मृतकों की संख्या में भी इजाफा, जानें- 24 घंटे का अपडेट

नई दिल्ली, जेएनएन। देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 7,554 नए मामले सामने आए हैं जबकि मंगलवार को कोरोना के 6,915 मामले सामने आए थे। यानी बुधवार को कोरोना के 639 ज्यादा मामले सामने आए हैं। बीते एक हफ्ते से लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही थी। हालांकि, आज फिर कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिला है।

कोरोना के नए मामलों के अलावा मृतकों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 223 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं, मंगलवार को कोरोना के कारण 180 लोगों की जान गई थी। भारत में अब तक कोरोना से 514,246 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के अब तक कुल 4,29,38,599 मामले सामने आ चुके हैं। बीते 24 घंटे में 14,123 लोग रिकवर हुए हैं। अब एक्टिव केस घटकर 85,680 हो गए हैं। इसके अलावा कोरोना से अब तक 4,23,38,673 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 7,84,059 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 76,91,67,052 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19 pic.twitter.com/UwlprADtjS

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 7,84,059 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 76,91,67,052 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।