Ranji Trophy 2022: पहले बेटी और अब पिता को खोने के बावजूद विष्णु सोलंकी खेलेंगे अगला मैच
वडोदरा, प्रेट्र। पहले बेटी की मौत और फिर सिर से पिता का साया उठने से शोक संतप्त विष्णु सोलंकी ने बड़ौदा की रणजी टीम के साथ बने रहने और ग्रुप चरण के तीसरे मैच में खेलने फैसला किया है। विष्णु सोलंकी के साथ जो कुछ हुआ है वो अपने-आप में बेहद दुखद है, लेकिन इस तरह की घटना होने के बाद भी उन्होंने जो जज्बा दिखाया वो तारीफ के काबिल है।
पिछले कुछ सप्ताह सोलंकी के लिए बेहद कठिन रहे हैं क्योंकि अपनी नवजात बेटी को खोने के कुछ दिनों के बाद रविवार को उनके बीमार पिता की भी मौत हो गई। बड़ौदा क्रिकेट संघ के सचिव अजित लेले ने सोमवार को कहा, 'वह (विष्णु) आखिरी मैच खेलेंगे। वह वापस नहीं आ रहे हैं। वह तीसरा मैच खेल रहे हैं। वह टीम के साथ रुक रहे हैं।'
यह 29 साल का क्रिकेटर 10 फरवरी को पिता बने थे, लेकिन अगले ही दिन उनकी बच्ची की मौत हो गई। उन्होंने हालांकि इस सदमे से वापसी करते हुए चंडीगढ़ के खिलाफ जज्बे के साथ 104 रन की पारी खेली। इसी मैच के आखिरी दिन उन्हें पिता के निधन की खबर मिली। पिता के निधन की खबर के बाद भी उन्होंने टीम से वापस घर जाना मुनासिब नहीं समझा और अपने पिता को वीडियो काल के जरिए आखिरी विदाई दी। विष्णु ने जिस तरह का धीरज दिखाया वो गजब का है। अब वो अपनी टीम के साथ ही रहेंगे और बड़ौदा की टीम एलीट ग्रुप-बी के अपने आखिरी मैच में तीन मार्च से हैदराबाद का सामना करेगी।
29 साल के विष्णु सोलंकी बल्लेबाज हैं साथ ही वो राइट आर्म आफ ब्रेक गेंदबाजी भी कर लेते हैं। अब तक 25 फर्स्ट क्लास मैच में 1679 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक शामिल है तो वहीं 39 लिस्ट ए मैचों में 1019 रन बनाए हैं और एक शतक लगाया है। वहीं 46 टी20 मैच में उनके नाम पर 883 रन दर्ज है। इसके अलावा फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 11 विकेट भी लिए हैं।